CRIME DESK, NATION EXPRESS, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज थाने से बर्खास्त सिपाही दिग्विजय राय ने गोरखपुर में करने की चुनौती देकर सनसनी फैला दी। सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल होने लगा जिसके बाद सिरफिरे सिपाही की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई।
कुशीनगर जिले का रहने वाला सिपाही दिग्विजय राय, बस्ती जिले के कप्तानगंज थाने में तैनात था. 10 दिसंबर को आरोपित सिपाही ने पुलिस लाइन में हंगामा खड़ा किया. बस्ती के एक बर्खास्त सिपाही ने गोरखपुर में सीरियल मर्डर करने की धमकी देकर सनसनी फैला दी है. इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने के बाद कैंट पुलिस हरकत में आ आ गई है. कुशीनगर जिले का रहने वाला सिपाही दिग्विजय राय, बस्ती जिले के कप्तानगंज थाने में तैनात था. 10 दिसंबर को आरोपित सिपाही ने पुलिस लाइन में हंगामा खड़ा किया…
कैंट पुलिस ने मोहद्दीपुर चौकी इंचार्ज की तहरीर पर धमकी देने और आईटी एक्ट की धारा में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। उसकी तलाश में क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है। साइबर सेल और सर्विलांस टीम की मदद से सिपाही के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। खबर है कि ऐसा ही वीडियो बस्ती में भी उसने वायरल किया था जिस पर बस्ती पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर जिले के तरयासुजान के बसडीलामुनाकर निवासी सिपाही दिग्विजय राय बस्ती जिले के कप्तानगंज थाने में तैनात था। तीन और चार दिसंबर 2020 को इसकी ओर से पुलिस लाइंस में अमर्यादित व्यवहार भी किया गया। अधिकारियों के बारे में कई टिप्पणी की थी। सोशल मीडिया पर वीडियो उसने खुद ही अपलोड किया।
Report By :- ALISHA SIBGH, CRIME DESK, NATION EXPRESS, उत्तर प्रदेश