डेंगू को लेकर साहिबगंज जिला प्रशासन ALERT ! थानों व आसपास के इलाकों में स्वच्छता का रखें ख्याल : एसपी नौशाद आलम
NEWS DESK, NATION EXPRESS, साहिबगंज
ज़िले के उधवा में फैले डेंगू को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में सोमवार को हुई स्वास्थ्य विभाग की टास्क फोर्स की बैठक के उपरांत एसपी नौशाद आलम ने भी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किया है। एसपी ने सभी पदाधिकारियों, थाना प्रभारियों व कर्मियों को कार्यालयों, थानों व आसपास ले इलाकों में स्वच्छता रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि बीमारी की चपेट में आने से पूर्व उससे बचने की एहतियाती उपाय करना अक्लमंदी है।
- Advertisement -
सभी सुनिश्चित कराएं कि कार्यालयों व थानों में कूलर व अन्य सामाग्री में किसी भी तरह का पानी जमा ना रहे। पानी की टंकियों की सुचारू रूप से सफाई कराएं। उसे खुला किसी हाल में नहीं रखें। थानों के आसपास के इलाकों में इसके लिए लोगों को जागरूक करें। बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। सभी सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें।
Report By :-HEENA KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, साहिबगंज