Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

जीजा के प्यार में बागी बनी साली, बड़ी बहन से कहा:- मैं तो जीजा के नाम का लगाऊंगी सिंदूर

0 1,142

NEWS DESK, NATION EXPRESS, मुरादाबाद

जीजा के प्यार में एक साली इस कदर पागल हो गई क‍ि उसने बहनी बहन के वैवाह‍िक जीवन में ही आग लगा दी। उसके घरवाले भी उसकी हरकतों से परेशान हैं। युवती ने पिता को देख पुलिस को बुला लिया। थाने में पिता से मुखातिब युवती ने दो टूक कहा कि बड़ी बहन का घर टूटने का उसे कोई मलाल नहीं, वह अपनी मांग में जीजा के नाम का ही स‍िंदूर डालेगी। इसके अतिरिक्त उसे कुछ और मंजूर नहीं है। बागी बेटी ने पिता को उल्टे पांव थाने से घर लौटने पर मजबूर कर दिया।

Love In The Time Of Instagram: #ThatNightInGoa | Grazia India

- Advertisement -

युवती और उसके जीजा की इश्किया कहानी महानगर की सुर्ख़ियों में है। मझोला थाना क्षेत्र में लाइनपार रहने वाली एक युवती का विवाह चार साल पहले अमरोहा के एक युवक के साथ हुआ।दंपती एक बच्चे के मां- बाप हैं। कुछ दिन पहले महिला के पैरों तले जमीन तब खिसक गई, जब पता चला कि वह जिसके नाम का सिंदूर सजा रही है, वह तो छोटी बहन पर लट्टू है।

महिला ने साली संग पति के नाजायज संबंध का विरोध किया तो इसका खामियाजा उसे ससुराल छोड़कर भुगतना पड़ा। मायके पहुंची महिला ने अपनी वेदना पिता को बताई। प्रकरण की गंभीरता भांप स्वजन उसकी छोटी बहन के हाथ पीले करने के प्रयास में जुट गए। इधर जीजा पर फिदा साली पाकबड़ा में किराए का कमरा लेकर रहने लगी। वहां युवती एक शिक्षण संस्थान में पढ़ती है। पढ़ाई के बहाने वह जीजा संग प्यार की पींगे बढ़ाने लगी। उधर रिश्ते की तलाश में जुटे स्वजन एक-एक कर तीन युवकों की तस्वीर युवती के पास ले गए। युवती ने सिरे से तीनों तस्वीरें खारिज कर दीं।

तब परिजनों को समझते देर नहीं लगा कि युवती के भीतर कोई दूसरा तूफान उमड़ रहा है। युवती का पिता बेटी के कमरे पर पहुंचा। उसने पुत्री से साथ घर चलने को कहा। पिता का प्रस्ताव सुनते ही युवती भड़क गई। उसने तत्काल यूपी 112 पर काल किया। पुलिस मौके पर गईं। रिश्तों की उठापटक से पुलिस का सिर चकरा गया। दोनों थाने लाए गए। वहां पुलिस की मौजूदगी में पंचायत शुरू हुई। बड़ी बहन भी आ गई। हाथ जोड़ कर उसने छोटी बहन की मिन्नत की। कहा मेरा घर न तोड़ो। बख्श दो। कटीली मुस्कान के साथ बड़ी बहन का प्रतिवाद करते युवती ने कहा कि वह जीजा संग ही विवाह करेगी। विकल्प तुम्हें तलाशना होगा। युवती के दो टूक ने उसकी बड़ी बहन और पिता को झकझोर दिया। दोनों उदास चेहरे के साथ थाने से वापस लौट गए।

Report By :- SHRUTI DESAI, NEWS DESK, NATION EXPRESS, मुरादाबाद

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309