Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड Somy Ali ने बॉलीवुड के स्याह चेहरे का किया खौफनाक खुलासा

0 347

BOLLYWOOD DESK, NATION EXPRESS, नई दिल्ली

बॉलीवुड की कई फिल्मों में लीड किरदार निभाकर पहचान पाने वालीं एक्ट्रेस सोमी अली (Somy Ali) ने बॉलीवुड के खौफनाक पहलू का खुलासा किया है. सलमान खान (Salman Khan) की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली (Somy Ali) का दावा है कि उनके साथ कई डायरेक्टर सेक्स करना चाहते थे.

Salman Khan cheated on me': Somy Ali FINALLY breaks silence on her breakup  with superstar16 साल की उम्र में बॉलीवुड की कदम रखकर हर दिल पर छा जाने वालीं एक्ट्रेस सोमी अली (Somy Ali) इन दिनों सुर्खियों में छाई हैं. सोमी बीते कई सालों से फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की एक्स गर्लफ्रेंड होने के कारण वह आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. अब सोमी अली (Somy Ali) ने बॉलीवुड के स्याह चेहरे का खुलासा करते हुए अपने खौफनाक अनुभव शेयर किए हैं.

सोमी अली ने बताया क्यों हुईं बॉलीवुड में असहज 

हाल ही में Zoom को दिए इंटरव्यू में सोमी अली (Somy Ali) ने बहुत सारी चीजों के बारे में बात की. उन्होंने बॉलीवुड में एक बुरे अनुभव के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने उस वजह के बारे में बात की जिसने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री  में असहज बना दिया. सोमी अली (Somy Ali) का यह खुलासा आपको हैरान कर देगा.

कई निर्देशकों ने करना चाहा सेक्स

Somy Ali recalls the time she went gaga over ex-boyfriend Salman Khan and  decided, 'I have to marry this guy!'सोमी अली (Somy Ali) ने अपना अनुभव सुनाते हुए कहा, ‘कुछ निर्देशकों ने मेरे साथ यौन संबंध बनाने की कोशिश की.’ उसने आगे बताया कि कुल मिलाकर इंडस्ट्री में उनका अनुभव काफी बुरा था. जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी वापस आने की कोई योजना है, तो सोमी ने बताया कि वह बॉलीवुड में वापसी नहीं करेंगी. सोमी ने कहा, ‘नहीं, मेरी कोई दिलचस्पी नहीं थी और न ही अब वापसी की कोई इच्छा है. मैं पूरी तरह से बॉलीवुड के लिए मिसफिट थी.’

सलमान ने मुझे चीट किया- सोमी

हाल ही में एक बातचीत में सोमी ने सलमान खान (Salman Khan) से अपने ब्रेकअप के बारे में कहा था, ‘मेरा उनसे ब्रेकअप हुए 20 साल बीत चुके हैं. उन्होंने मुझे चीट किया और मैं उनसे अलग हो गई. जिसके बाद मैं यहां से चली गई.’ इसके आगे यह खुलासा भी किया कि 5 साल से उन्होंने सलमान से बात नहीं की है. अपनी बात को बढ़ाते हुए सोमी ने कहा, ‘मैं बॉलीवुड में काम करने के लिए भारत नहीं आईं. मेरा एक्स के साथ ब्रेकअप हो गया था तो फिर यहां रहने का मेरा कोई मकसद नहीं था. बता दें कि सोमी अली के अनुसार महज 16 साल की उम्र में 1991 में भारत आई थीं क्योंकि उन्हें सलमान खान से शादी करनी थी. यह रिश्ता लंबा चल नहीं सका जिसके बाद साल 1999 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. उसके बाद सोमी पढ़ाई करने के लिए यूएस वापस चल गईं.

इन फिल्मों में किया काम

Report By :- MINAKSHI SINGH, BOLLYWOOD DESK, NATION EXPRESS, नई दिल्ली

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309