Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

सनमार्गम फाउंडेशन का सराहनीय कदम सचिव सिद्धार्थ ने रांची DC को सौंपे 500 मास्क

0 472

NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

पिछले कई दिनों से राजधानी रांची में कोरोना का कहर जारी है बढ़ते कोरोना के मद्देनजर सनमार्गम फाउंडेशन ने नेक और सराहनीय कदम उठाया है उन्होंने रांची वासियों को कोरोना से बचाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं सनमार्गम फाउंडेशन के तहत चलाई जाने वाली महिलाओं की एक फाउंडेशन के द्वारा बनाया गया 500 मास्क रांची के उपायुक्त को सौंपा गयासन्मार्गम फाउंडेशन रांची के सचिव सिद्धार्थ त्रिपाठी और अध्यक्ष रोशन कुमार ने राज्य में बढ़ते कोरोना को देखते हुए रांची जिला के उपायुक्त (DC cum DM) श्री छवि रंजन को 500 मास्क भेट दिए।

संस्था पूरे कोरोना क़ाल में 30 हजार मास्क निशुल्क बांट चुकी है। सन्मार्गम फाउंडेशन मांडर में अपने महिला समूह द्वारा यह मास्क बनवा रही है जिसे लॉलीपॉप ब्रांड के तहत ऑनलाइन बेचा जा रहा है। मास्क बनाकर महिलाएं 5000 हजार रुपया प्रति महिला कमा रही है। लॉकडाउन पीरियड में संस्था द्वारा महिलाओं को रोजगार देना वरदान साबित हो रहा है। उसी अन्तर्गत आज जिला प्रशासन रांची को भी मास्क भेट दिया गया। साथ ही साथ आज यूनिसेफ,वर्ल्ड हेल्थ मिशन, सन्मार्गम फाउंडेशन, कारा सोसाइटी,प्रज्वलित बिहार एनजीओ ने मिलकर “मास्क सही से पहनो अभियान” की शुरुआत की जिसे उपायुक्त श्री छवि रंजन जी ने हरी झंडी दिखाकर इस अभियान का उद्घाटन किया।

- Advertisement -

Report By :- SHADAB KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309