सरना ,हिन्दू, मुस्लिम भाइयो से अपील है कि त्यौहार में एक दूसरे को सहयोग करें, एक दूसरे को अफवाह से भी बचाएंगे:-DC LOHARDAGA
लोहरदगा :- उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में मुहर्रम एवं करमा पूजा में विधि व्यवस्था को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में की गई।बैठक में उपायुक्त को मुहर्रम कमिटी तथा सरना समिति के द्वारा बताया गया कि मुहर्रम एवं करमा पूजा दोनों 29 -30 अगस्त को है। हाजी शकिल ने कहा कि मुहर्रम के अवसर पर मेला, जुलूस इत्यादि भीड़ वाले कार्यक्रम नही करने का निर्णय लिया गया है, जिसपर उपायुक्त ने कहा कि मेला, जुलूस, भीड़ जैसे बड़ा कार्यक्रम नही करने के निर्णय का स्वागत है। सरना ,हिन्दू, मुस्लिम भाइयो से अपील है कि त्यौहार में एक दूसरे को सहयोग करें।एक दूसरे को अफवाह से भी बचाएंगे। सोशल मीडिया के अफवाह मास्टरों पर नजर रखेंगे।
कोविड 19 के मद्देनजर मेला, जुलूस, भीड़ एकत्रित होने जैसे कार्यक्रम नहीं करें।सोशल डिस्टेंस का पालन करें ।मास्क का प्रयोग अवश्य करें ।शकील ने कहा कि 25 अगस्त को कर्बला में 5 आदमी मिट्टी लेने जाएंगे तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे।मेला स्थगित किया गया है। इमामबाड़ाओ यथा बालिका स्कूल के सामने,थाना के सामने,बगड़ू मोड़ के सामने,कुरैशी मुहल्ला आदि जगहों पर साफ सफाई,पानी टैंकर की व्यवस्था करा दी जाय, जिसपर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि सफाई का कार्य की जा रही है। कहा गया कि लोग अपने -अपने घरों में ही फातिया करेंगे।भीड़ नही लगाएंगे।मास्क का प्रयोग अवश्य करेंगे निर्णय लिया गया कि अखाड़ा नही निकाला जायगा।फातिया करने का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक तय किया गया है । सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे।मास्क का प्रयोग अवश्य करे।
- Advertisement -
करमा पूजा भी सोशल डिस्टेंस के साथ किया जाएगा। सुखदेव उरांव ने बताया कि करम पूजा के अवसर पर सभी गांवों में लगने वाले मेले स्थगित किये गए हैं।28 अगस्त को करमा की पूर्व संध्या कार्यक्रम स्थगित की गई है। 29 अगस्त के शाम तथा 30 अगस्त के सुबह पेट्रोलिंग कराई जाए। उपायुक्त ने कहा कि निर्णय का स्वागत है। कोविड 19 के मद्देनजर करमा लाने तथा विसर्जन करने में भीड़ एकत्रित नही हो। पाहन, पुजार, महतो ही परंपरा को निभाएं,भीड़ नियंत्रित करें।शराब ,नशापान इत्यादि का सेवन न करें।सभी शराब दुकान बंद रहेंगे। करमा पर्व के अवसर पर विभिन्न गांवों में होने वाले फुटबॉल टूर्नामेंट बंद रहेंगे। इसके बावजूद टूर्नामेंट आयोजित होने पर आयोजकों पर एफ आई आर होगी।पंचायतों में मुखिया विशेष ध्यान देंगे।
पंचायत में होने वाले आयोजन में मुखिया तथा प्रखंड में बी डी ओ एवं थाना प्रभारी जिम्मेवार होंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्यौहार अच्छे से मनाए। कहीं भी अप्रिय घटना की संभावना हो तो इसकी सूचना सीधे मुझे कॉल कर दें। शंका भी हो तो सूचित करें। सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाएं ,न ध्यान दें। अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखें कि वह स्थानीय है या बाहरी।बाहरी अफवाह पर ध्यान न दें।अंत मे उपायुक्त ने सभी आगंतुक शांति समिति के सदस्यों को त्यौहार सौहार्द एवं शांतिपूर्ण मनाने की शुभकामनाएं दी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीना,अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा,कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार,पुलिस पदाधिकारी, उपाधीक्षक डॉ0 वंशीधर सेनगुप्ता, बीडीओ सदर राजेश डुंगडुंग, अलमल इंदु उरांव,विद्युत कार्यपालक अभियंता,हाजी शकील, हाजी जबारुल,नेहाल कुरैशी,राजकिशोर महतो,सुखदेव उरांव,मनी उरांव, चंद्रदेव उरांव,सुमे उरांव,रघु उरांव सहित अन्य उपस्थित थे।
Report By :- Shadab Khan, NATION EXPRESS, Ranchi