Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

आयुष्मान योजना का 1.10 करोड़  डकार गया ऑर्किड सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल का सीनियर एग्जीक्यूटिव कामख्या दुबे, लालपुर थाने में केस दर्ज

0 248

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

  • ऑर्किड मेडिकल सेंटर के सीनियर एग्जीक्यूटिव टीपीए कामख्या दुबे पर आयुष्मान भारत योजना के 1.10 करोड़ रुपये गबन करने के आरोप में ओएमसी के एजीएम ह्रदय प्रसाद लक्ष्मण ने लालपुर थाने में मंगलवार को केस दर्ज कराया।

रांची स्थित ऑर्किड सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। अस्पताल के सीनियर एक्जीक्यूटिव टीपीए कामख्या दुबे पर आयुष्मान भारत योजना के तहत एक करोड़ 10 लाख रुपये के गबन का आरोप लगा है। यह आरोप अस्पताल के एजीएम हृदय प्रसाद लक्ष्मण ने लगाया है। इस मामले में लालपुर थाना में केस दर्ज किया गया है।

- Advertisement -

आयुष्मान भारत योजना में हेराफेरी का आरोप

एजीएम हृदय प्रसाद लक्ष्मण के अनुसार, कामख्या दुबे ने वर्ष 2023 से 2025 के बीच आयुष्मान कार्ड धारकों के बिल का भुगतान अस्पताल में करने के बजाय फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर पैसे का गबन किया। आरोप है कि दुबे ने एक करोड़ 10 लाख रुपये का हेरफेर किया।

82 मरीजों के दावे पोर्टल पर अपलोड नहीं थे

शिकायत में कहा गया है कि 82 मरीजों के दावे आयुष्मान पोर्टल पर अपलोड ही नहीं किए गए थे। जब एजीएम ने इस पर दुबे से सवाल किया तो उसने पोर्टल में तकनीकी खराबी का बहाना बनाया। हालांकि, जब अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों से संपर्क किया, तो पता चला कि उनसे इलाज के नाम पर पैसे वसूले गए थे।

फर्जी रसीद बनाकर अलमारी में छिपाई गई

एजीएम का आरोप है कि कामख्या दुबे ने फर्जी रसीदें तैयार कर अस्पताल की अलमारी में छिपा दी थीं। मामले की शिकायत लालपुर थाना में दर्ज कराई गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Report By :- ADITI PANDIT, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309