Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्म्युला तय! कैसे दूर होगी कांग्रेस की नाराजगी?

0 266

POLITICAL NEWS, NATION EXPRESS, PATNA

Mahagathbandhan Seat sharing News: सूत्रों का कहना है कि आरजेडी, कांग्रेस, वाम दल, आरएलएसपी और वीआईपी कितने-कितने सीटों पर प्रत्याशी उतारेंगे इसपर लगभग सहमति बन चुकी है। सूत्रों के मुताबिक आरजेडी 135-140 सीटों पर प्रत्याशी उतार सकती है। वहीं कांग्रेस को 50-55 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का मौका मिल सकता है।

Lok Sabha elections 2019: Tejashwi Yadav skips Rahul Gandhi's poll rally  again, fuels speculation - lok sabha elections - Hindustan Times

- Advertisement -

पटना
लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की अगुवाई वाले महागठबंधन में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर बात फाइनल होने की बात कही जा रही है। सूत्रों का कहना है कि आरजेडी, कांग्रेस, वाम दल, आरएलएसपी और वीआईपी कितने-कितने सीटों पर प्रत्याशी उतारेंगे इसपर लगभग सहमति बन चुकी है।

सूत्रों के मुताबिक आरजेडी 135-140 सीटों पर प्रत्याशी उतार सकती है। वहीं कांग्रेस को 50-55 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का मौका मिल सकता है। आरएलएसपी को 23-25 सीट दिए जाने जाने की बात कही जा रही है। इसके अलावा सीपीआई एमएल को 5-10 सीटें दी जा सकती है। वहीं सीपीआई को 3-5, सीपीआई-एम को 2-3 सीटें दी जा सकती है। मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी को 8-10 सीटें दी जा सकती है।
जितना बड़ा महागठबंधन, उतना बड़ा मायाजाल - Weakness of mahagathbandhan can  not defeat Modi and BJP in Loksabha election 2019
कांग्रेस फंसा सकती है मामला

Sonia Gandhi - Wikipedia
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लगातार मांग करते रहे हैं कि वह 70-80 सीटों पर प्रत्याशी उतारना चाहते हैं। वहीं सूत्रों का कहना है कि आरजेडी उन्हें 50 से 55 सीटें देने को तैयार है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस इसपर क्या रुख अपनाती है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने कहा था कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में आरजेडी की बात मान ली थी, लेकिन विधानसभा चुनाव में अपने हिसाब से सीटें चाहेंगे।

बीएसपी के लिए सीटें छोड़ेगी आरजेडी

Bihar BJP chief terms Lalu, Mayawati bonhomie “drama” - The Hinduसूत्रों का कहना है कि आरजेडी ने अपने ही कोटे से बीएसपी और दूसरे छोटे -छोटे दलों के लिए भी कुछ सीटें रखी हैं, जिन्हें रणनीति के तहत महागठबंधन का हिस्सा बनाया जा सकता है। मुकेश सहनी ने कहा है कि तेजस्वी यादव ने उन्हें पर्याप्त सीटें देने की बात कही है। हालांकि आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा का बयान गौर करने वाली है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि वह एनडीए को हराने के लिए खून का घूट पीने के लिए भी तैयार हैं। कुशवाहा के इस बयान से समझा जा सकता है कि वह महागठबंधन में कितने खुश हैं।

जेडीयू ने कहा अंत तक नहीं सुलझेगा इनका सीट शेयरिंग

JDU spokesperson sanjay Singh slams BJP leaders | JDU प्रवक्ता बोले- 'BJP  के कुछ नेता नहीं चाहते गठबंधन, इसलिए देते रहते हैं बयान' | Hindi News,  बिहार एवं झारखंडमहागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बात होने को लेकर सत्ताधारी जेडीयू ने तंज कसा है। जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि यह झूठा प्रचार किया जा रहा है। महागठबंधन में कोई भी खुश नहीं है। इसलिए वहां चुनाव के अंत तक सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पाएगी। ये लोग आपस में झगड़ा करते रहेंगे।

     महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस अहम घटक दल हैं।

महागठबंधन में संभावित सीट शेयरिंग फॉर्म्युला
आरजेडी: 135-140 सीटें
कांग्रेस: 50-55 सीटें
आरएलएसपी: 23-25 सीटें
सीपीआई एमएल : 5-10 सीटें
सीपीआई : 3-5 सीटें
सीपीआई-एम : 2-3 सीटें
वीआईपी : 8-10 सीटें

Report By:- Sunidhi Kumari, POLITICAL NEWS, NATION EXPRESS, PATNA

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें

www.nationexpress.live/, facebook/nationexpress/, youtube/nationexpress

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309