POLITICAL NEWS, NATION EXPRESS, PATNA
पटना
लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की अगुवाई वाले महागठबंधन में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर बात फाइनल होने की बात कही जा रही है। सूत्रों का कहना है कि आरजेडी, कांग्रेस, वाम दल, आरएलएसपी और वीआईपी कितने-कितने सीटों पर प्रत्याशी उतारेंगे इसपर लगभग सहमति बन चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक आरजेडी 135-140 सीटों पर प्रत्याशी उतार सकती है। वहीं कांग्रेस को 50-55 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का मौका मिल सकता है। आरएलएसपी को 23-25 सीट दिए जाने जाने की बात कही जा रही है। इसके अलावा सीपीआई एमएल को 5-10 सीटें दी जा सकती है। वहीं सीपीआई को 3-5, सीपीआई-एम को 2-3 सीटें दी जा सकती है। मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी को 8-10 सीटें दी जा सकती है।
कांग्रेस फंसा सकती है मामला
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लगातार मांग करते रहे हैं कि वह 70-80 सीटों पर प्रत्याशी उतारना चाहते हैं। वहीं सूत्रों का कहना है कि आरजेडी उन्हें 50 से 55 सीटें देने को तैयार है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस इसपर क्या रुख अपनाती है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने कहा था कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में आरजेडी की बात मान ली थी, लेकिन विधानसभा चुनाव में अपने हिसाब से सीटें चाहेंगे।
बीएसपी के लिए सीटें छोड़ेगी आरजेडी
सूत्रों का कहना है कि आरजेडी ने अपने ही कोटे से बीएसपी और दूसरे छोटे -छोटे दलों के लिए भी कुछ सीटें रखी हैं, जिन्हें रणनीति के तहत महागठबंधन का हिस्सा बनाया जा सकता है। मुकेश सहनी ने कहा है कि तेजस्वी यादव ने उन्हें पर्याप्त सीटें देने की बात कही है। हालांकि आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा का बयान गौर करने वाली है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि वह एनडीए को हराने के लिए खून का घूट पीने के लिए भी तैयार हैं। कुशवाहा के इस बयान से समझा जा सकता है कि वह महागठबंधन में कितने खुश हैं।
जेडीयू ने कहा अंत तक नहीं सुलझेगा इनका सीट शेयरिंग
महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बात होने को लेकर सत्ताधारी जेडीयू ने तंज कसा है। जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि यह झूठा प्रचार किया जा रहा है। महागठबंधन में कोई भी खुश नहीं है। इसलिए वहां चुनाव के अंत तक सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पाएगी। ये लोग आपस में झगड़ा करते रहेंगे।
महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस अहम घटक दल हैं।
महागठबंधन में संभावित सीट शेयरिंग फॉर्म्युला
आरजेडी: 135-140 सीटें
कांग्रेस: 50-55 सीटें
आरएलएसपी: 23-25 सीटें
सीपीआई एमएल : 5-10 सीटें
सीपीआई : 3-5 सीटें
सीपीआई-एम : 2-3 सीटें
वीआईपी : 8-10 सीटें
Report By:- Sunidhi Kumari, POLITICAL NEWS, NATION EXPRESS, PATNA
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें
www.nationexpress.live/, facebook/nationexpress/, youtube/nationexpress