Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

बैग में 500-500 के नोटों की गड्डी देख डोल गया थानेदार का ईमान और फिर… कारोबारी से 32 लाख लुटकर… रक्षक ही बन गए भक्षक

0 240

CITY DESK, NATION EXPRESS, छपरा (बिहार)

जुर्म की ये कहानी है, कानून का पालन करने और कराने की कसम खाने वाले उन चार अधिकारियों की, जो नोटों की चमक देखकर फिसल गए। पुलिस ने मौका-ए-वारदात वाले इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो इनकी पोल खुल गई और ये चारों जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए

मेकर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार, चालक अनिल कुमार और 32 लाख की रकम। ड्यूटी थी काली कमाई को पकड़ने की, लेकिन नोटों की चमक ने अंधा बना दिया। 500-500 रुपये के नोटों की गड्डियां देखीं तो अपने फर्ज को ही भुला दिया और वो कांड कर डाला, जिसके लिए थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। जुर्म की ये दास्तां उन अधिकारियों की है, जिन्होंने एक कारोबारी रोहन कुमार हथियार की नोंक पर 32 लाख रुपये की लूट की।

- Advertisement -

जानिए पूरा मामला क्या है…

पैसों को दोगुना करने का सबसे बेहतरीन फॉर्मूला, कुछ साल में ही बन जाएंगे  धनवान | Zee Business Hindi

बिहार के सारण जिले में पुलिस महकमे में अवैध वसूली का बड़ा मामला सामने आया है। जिसके बाद सारण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार को 32 लाख रुपये की अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।साथ ही चालक अनिल कुमार सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

दरअसल यह घटना 10 जनवरी 2025 की रात की है, जब रोहन कुमार नामक व्यक्ति 64 लाख रुपए लेकर कारोबार के लिए मुजफ्फरपुर जा रहा था।तभी मकेर थाने की पुलिस गाड़ी ने उसे रेवा घाट के पास रोक लिया और शराब होने की सूचना है कहकर वाहन की जांच करने लगे। जांच के दौरान बैग में रखे रुपए को बैग समेत अपने पुलिस वाहन में रख लिया और फिर उन्हें गांव की ओर ले गए। जहां धमकी देते हुए कहा कि तुम सब को गांजा और शराब के केस में फंसा देंगे और उनसे एक बैग जिसमें 32 लाख रुपए थे,उसे अपने पास रख लिया।और धमकी देते हुए भाग निकला।

तत्काल कार्रवाई

नोट की गड्डी देख थानेदार का ईमान डोल गया...कारोबारी से 32 लाख लूटने के आरोप  में थानेदार गिरफ्तार,चालक फरार - झारखण्ड न्यूज़

इस घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत इसकी शिकायत की। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा से इसकी जांच कराई। जांच में आरोप सही पाए गए। जिसके बाद सारण पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है।और उसे गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार पुलिसकर्मियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। 

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि 64 लाख रुपये लेकर व्यापार के सिलसिले में मुजफ्फरपुर जा रहे थे, तभी मेकर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार और चालक अनिल कुमार ने गाड़ी को जांच के नाम पर रोक कर 32 लाख रुपये लूट लिए। बताया जा रहा है कि दोनों ने व्यापारी को हथियार का भय दिखाया और फिर शराब और हथियार गाड़ी में रखकर मामले में फंसाने की भी धमकी देकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया है। व्यापारी ने इसकी शिकायत सारण एसपी आशीष कुमार से की, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी ने थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया।

पुलिस ने 32 लाख रुपये चालक अनिल के कमरे से बरामद किया है। फिलहाल चालक फरार बताया जा रहा है। एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले की जानकारी दी है। इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए सारण पुलिस ने कहा है कि जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। अवैध गतिविधियों में संलिप्त पुलिसकर्मियों को दंडित करने के साथ ही ईमानदार पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Report By :- NEHA PANDEY, CITY DESK, NATION EXPRESS, छपरा (बिहार)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309