सुशांत की डेड बॉडी को देखकर रिया चक्रवर्ती ने कहा था ‘Sorry Babu’, अब सोशल मीडिया यूजर्स इस वजह से लगा रहे क्लास
एंटरटेनमेंट डेस्क, NATION EXPRESS, MUMBAI
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई की टीम कर रही है। इसके साथ ही केस में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। कुछ दिनों पहले ये सामने आया था कि सुशांत की मौत के एक दिन बाद रिया चक्रवर्ती मुर्दाघर गई थीं और उन्होंने सुशांत के शव को देखकर सॉरी बाबू कहा था। अब सोशल मीडिया पर सॉरी बाबू ट्रेंड हो रहा है। यूजर्स कमेंट कर अपने-अपने विचार रख रहे हैं। साथ ही ये कयास भी लगा रहे हैं कि आखिर रिया ने ऐसा क्यों कहा होगा।
यूजर्स सुशांत की पड़ोसी को भी निशाने पर ले रहे हैं, उन्होंने अपने बयान में कहा था- 13 जून की रात को सुशांत के घर की लाइट्स जल्दी ही बंद हो गईं थीं। इस बयान पर एक यूजर ने कहा- बिना किसी के पूछे हमारा ध्यान भटकाने के लिए ये सब कहानियां बनाई जा रही हैं। सॉरी बाबू वाली कहानी भी स्क्रिप्टेड है।
एक यूजर ने लिखा- रिया ने सुशांत का फ्लैट बदलवाया, रिया ने कुक को और सुशांत के सभी करीबी सहयोगियों को बदल दिया। क्या सिर्फ सॉरी बाबू कहने के लिए उसकी छाती को छुने के लिए रिया मुर्दाघर गई थीं, दोनों ने मिलकर सुशांत को मारा है और अब यह सब ड्रामा किया जा रहा है।
बता दें सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और फिल्म मेकर सुरजीत सिंह राठौर ने 15 जून को कूपर अस्पताल में जो कुछ भी हुआ उसके बारे में बताया था। एक मीडिया हाउस से बात करते हुए सुरजीत ने बताया, ‘मैं करीब 11 बजे हॉस्पिटल पहुंचा था। करीब 11:30 बजे मेरे दोस्त सूरज सिंह वहां आए और मुझसे कहने लगे कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उनके अंतिम दर्शन करना चाहती हैं। पुलिसवालों से बात कर उसे सुशांत का चेहरा दिखा दो। मैंने पुलिस वालों से बात की और रिया को लेकर मुर्दाघर के अंदर पहुंच गया। जैसे ही मैंने सुशांत के चेहरे से चादर हटाई, रिया ने उनके सीने पर हाथ रखा और कहा- ‘सॉरी बाबू’। हम 5 से 7 मिनट तक अंदर रुके रहे।’
सुरजीत ने यह भी बताया था कि रिया का भाई शौविक चक्रवर्ती और उनकी मां भी सुशांत का शव देखना चाहते थे, लेकिन मुंबई पुलिस ने उन्हें देखने नहीं दिया। सुरजीत का दावा है कि उसने पुलिस अधिकारी से बात की और इसके बाद ही वह और रिया, सुशांत का शव देखने अंदर गए थे।
MUSKAN SINGH, एंटरटेनमेंट डेस्क, NATION EXPRESS, MUMBAI