NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
रांची में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मद्देनजर DC छवि रंजन ने गुरुवार को सभी इंसिडेंट कमांडर (IC) के साथ बैठक की। उन्होंने रांची में होम आइसोलेश में रहने वाले मरीजों पर नजर रखने और उन पर सख्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है।
साथ ही कोविड नियमों के अनुसार पॉज़िटिव मरीजों के घर की बैरिकेडिंग, पोस्टर लगाने आदि का काम करने को कहा है। DC छवि रंजन ने कहा कि वे खुद कन्टेनमेंट ज़ोन का रैंडम निरीक्षण करेंगे ताकि धरातल पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जा सके। अगर इस दौरान खामियां मिलती है तब दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -
कोविड नियमों के अनुसार ही होम आइसोलेशन की अनुमति दें सभी IC
DC ने स्पष्ट निर्देश दिया है जब भी इनसिडेंट कमान्डर (IC) किसी भी कोविड पॉज़िटिव मरीज को होम आइसोलेशन के लिए अनुमति देते हैं तो हमेशा कोविड-19 के नियमों का ध्यान रखेंगे । होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज से अंडरटेकिंग लेना आवश्यक है। IC के होम आइसोलेशन को स्वीकृत करने के उपरांत ही वो होम आइसोलेशन में रह सकते हैं।
मेडिकल टीम सप्ताह में दो दिन होम आइसोलेशन वाले मरीज के घर जाएगी
सभी मेडिकल टीम को कम से कम एक सप्ताह में दो बार होम आइसोलेशन में रहनेवाले कोविड मरीज के घर पर जा कर मेडिकल जांच करनी है। इस दौरान उनके साथ ADM लोकेश मिश्रा भी उपस्थित रहे।
रांची में 1562 एक्टिव मरीज
पिछले 24 घंटे में रांची में 351 एक्टिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही रांची में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1562 हो गई है। रांची में अब तक कुल 35470 पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें 33649 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
Report By :- SHADAB KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI