रांची : झारखंड प्रशासनिक सेवा(JPSC) के कई अधिकारियों का तबादला किया गया है. राज्य के कई जिलों में नये डीटीओ (DTO) को पदस्थापित किया गया है. रांची डीटीओ संजीव कुमार को बोकारो (BOKARO) का डीटीओ बनाया गया है. वहीं प्रवीण कुमार प्रकाश को रांची डीटीओ बनाया गया है.
संजीव कुमार को बोकारो डीटीओ बनाया गया है. संजीव कुमार रांची डीटीओ के पद पर कार्य कर रहे थे. संतोष कुमार गर्ग को साहिबगंज डीटीओ के पद पर पदस्थापित किया गया है. साथ ही उन्हें पाकुड़ जिला का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. विजय कुमार को हजारीबाग का डीटीओ बनाया गया है. रोहित सिन्हा को गिरिडीह डीटीओ बनाया गया है. अनवर हुसैन को पलामू डीटीओ बनाया गया है, साथ ही चतरा डीटीओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. विजय सिंह बिरुवा को गुमला का डीटीओ बनाया गया है, साथ ही उन्हें सिमडेगा डीटीओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
अजय कुमार तिर्की को चाईबासा का डीटीओ बनाया गया है. सुरेंद्र कुमार को सरायकेला-खरसावां का डीटीओ बनाया गया है. शैलेंद्र कुमार रजक को दुमका डीटीओ बनाया गया है, साथ ही उन्हें गोड्डा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. संतोष सिंह को लातेहार का डीटीओ बनाया गया है. भागीरथी प्रसाद को कोडरमा का डीटीओ बनाया गया है. सौरव प्रसाद को रामगढ़ डीटीओ के पद पर पदस्थापित किया गया है. कृष्ण कन्हैया राजहंस को लोहरदगा का डीटीओ बनाया गया है. वहीं उन्हें खूंटी डीटीओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. मनीष कुमार को गढ़वा का डीटीओ बनाया गया है. ओम प्रकाश यादव को धनबाद डीटीओ के अलावा जामताड़ा डीटीओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसको लेकर परिवहन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.