Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

केबीसी की विनर कहकशा अमरीन समेत कई महिलाओं को Bravery Award से नवाजा गया

0 548

NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

अमन यूथ सोसाइटी के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के सम्मान में एक समारोह  हिन्दपीढ़ी सहित वार्ड संख्या 21,22 23 की सेविकाओं सहिया ANM को कोरोना योद्धा (कोरोना वारियर्स) का सम्मान से मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया सेविका शाहीन इक़बाल, बदरुन निशा,रिजवाना परवीन,तरन्नुम परवीन, परवीन अख्तर,फरीदा नाज, नाजमा खातून,मंजू कच्छप,रौशन आरा, एडलिन एक्का, शाहीना रजिया, हीरामणि तिर्की,आसिया जलाल,अंजली पंडित, शकुंतला तिर्की, ब्रोनिका देवी,अनीता मुन्दरी, शाहिना नाज, एवं 3 सहियाओं शबाना अजीम, शकीला खातून ,इसरत खातून तथा 2 ANM सदर अस्पताल की तारा तिर्की, एवं अंजना कंचन लकड़ा को सम्मानित किया गया,

इनके साथ वार्ड संख्या वार्ड 22 में नगर निगम की महिला सफाईकर्मियों लगन देवी,मुन्नी कच्छप, मुन्नी उराईन, मुन्नी कुजूर,अनिता कच्छप, विमला केरकेट्टा,फिदी खातून,सुधा केरकेट्टा,सुषमा तिर्की,ज्योति एक्का,सुनीता लिंडा,अन्ना ग्रोसी तिर्की,कलावती देवी,रूपमणि गाड़ी,को भी कोरोना योद्धा (कोरोना वारियर्स) मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इन सभी को (कंटेन्मेंट जोन एरिया में कार्य हेतु) कोरोना काल में इनके द्वारा किये गए जनता के लिए निस्वार्थ सेवाभावना अपने कार्य के प्रति समर्पित उत्कृष्ठ तथा उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए दिया गया है, साथ ही साथ खेल,शिक्षा,तथा स्वास्थ्य जगत की 8 महिलाओं को उनके गौरवपूर्ण उपलब्धि पर उनको Bravery Award से नवाजा गया इस श्रृंखला में कौन बनेगा करोड़पति विनर रांची की नाजिया नसीम,कांके की कहकशा अमरीन, चिकित्सा के क्षेत्र से डॉ०रौनक कौसर,डॉ०नफीसा हसन, हिन्दपीढ़ी से नर्स हसीना बानो,शिक्षा के क्षेत्र से हिन्दपीढ़ी की निकहत परवीन के सर्कल ऑफिसर हेतु हिन्दपीढ़ी की साक्षी कच्छप को JPSC पास करने के लिए तथा डोरंडा की सीमाब जरीन को मैट्रिक में रांची जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए इस अवार्ड से नवाजा गया सर्वप्रथम कार्यक्रम की शरुवात अमन यूथ सोसाइटी के पदाधिकारियो के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर अतिथियो का स्वागत एवं अभिनदंन किया गया, स्वागत भाषण सोसाइटी के संस्थापक शकील मुमताज ने किया मंच संचालन बैतुलमाल के अध्यक्ष अफ़रोज़ आलम ने किया तथा समापन सोसाइटी के डायरेक्टर शकील राही ने किया, मुख्य अतिथि माननीय मंत्री जोबा मांझी सत्र चलने के वजह से कार्यक्रम से अनुपस्थित रही साथ ही साथ अति विशिष्ठ अतिथि महापौर आशा लकड़ा भी किसी कारणवश कार्यक्रम से नदारद रही, विशिष्ठ अतिथि उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय तथा JMM के केंद्रीय सचिव सुप्रियो भट्टाचार्य कार्यक्रम में शामिल होकर महिलाओं को संबोधित करते हुए संजीव विजयवर्गीय ने कहा की महिलाओं को अंतरास्ट्रीय महिला दिवस तक सीमित नही रहना चाहिए, बल्कि समाज मे हो रही कुरीतियो को मिटाने के लिए हर क्षेत्र में आगे आना चाहिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि महिला दिवस सिर्फ सम्मान और सम्मानित होने के लिए नही है, सभी महिलाएं यहां से घर जाकर सम्मानित होने वाली महिलाओं के समक्ष खुद को रख कर अपने बारे में तय करे कि जो कार्य से इनको सम्मानित किया जा रहा है

- Advertisement -

वो भी कार्य वो कर सकती है और खुद को गौरान्वित कर सकती है,अमन यूथ सोसाइटी के संरक्षक सह पूर्व वार्ड पार्षद मो०असलम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वारियर्स योद्धाओं को सम्मानित करते हुए आज मुझे गौरव हो रहा है जैसा कार्य हिन्दपीढ़ी के डॉक्टर्स,सेविकाएं,सहिया, ANM किया है वो एक मजबूत इरादे को दिखाता है,कोरोना काल मे हिन्दपीढ़ी कंटेन्मेंट जोन में स्वास्थ्य कार्य जैसे स्क्रीनिंग टेस्ट आदि करने के लिए सभी को डर सा लगता था वही इन कोरोना वारियर्स ने घर घर जाकर किसी को इलाज मुहैय्या कराया तो किसी ने कोरोना से लड़ने के लिए जागरूकता का काम किया किसी ने स्क्रीनिग मैपिंग में अपना शतप्रतिशत योगदान दिया,ऐसे महिलाओं को अमन यूथ सोसाइटी के सदस्यों और पूरे हिन्दपीढ़ी वासियो के तरफ से दिल से सलाम पेश करते है, इन सभी के साथ कोरोना योद्धा के रूप में 14 पार्षदों को भी कोरोना वारियर्स से सम्मानित किया गया, नाजिया असलम,सोनी वारसी, नाजिमा रज़ा, जरमिन टोप्पो,डॉ०साजदा खातून,हुस्न आरा, विजयलक्ष्मी सोनी,नसीम गद्दी,(पप्पू) मो०फिरोज,सबाना खान,मो०एहतेशाम,जमीला खातून,अर्जुन राम,अरुण कुमार झा, आदि को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया,इस कार्यक्रम को अमन यूथ सोसाइटी के अध्यक्ष दीपू गाड़ी, मीडिया प्रभारी नदीम इक़बाल,सामाजिकसेवी डॉ०तारिक हुसैन,सरताज वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नईम अख्तर ने भी कार्यक्रम संबोधित किया, सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए अमन यूथ सोसाइटी के मो०अकबर उर्फ मुन्ना इरफान आलम,अफ़रोज़ खान,आरजू आलम,राशिद अख्तर,शादाब खान,तारिक खान,आसिफ हुसैन,शकील खान,मो०खलील,अब्दुल हमीद, मो०नेसार, मो०नौशाद(राजू)अख्तर राईन, मो०हारून, जुल्फिकार पप्पू, मो०अकबर, मो०नेसार खान, डॉ०इन्तेजार अली, अब्दुल बारीक, विलियम टोप्पो, मो०फिरोज लालटू,मुस्तफा अंसारी,मो०आशिक,मो०अफजल,असरफ अली,मो०एहसान, मो०ज़वेद लड्डन, मो०साजिद, मो०नसीम ,मो०ऐनुल, मो०सईद बबलू,मो०हैदर, मो०सोनू,मो०नेहाल आदि ने दिन रात मेहनत कर मुख्य भूमिका निभाई,मो०असलम ने कहा कि अमन यूथ सोसाइटी हर सप्ताह फ्री मेडिकल कैम्प लगाएगा जिसमे फ्री चेकअप सीनियर डॉ०तारिक हुसैन और डॉ०इन्तेजार अली,मुफ्त में इलाज करेंगे तथा सोसाइटी के द्वारा एक महिला विंग की स्थापना की जाएगी जिसकी हेड वार्ड पार्षद नाजिया असलम होंगी,

Report By :- SHADAB KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309