Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

Sex Racket का भंडाफोड़ : ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, दो युवती और मकान मालिक को किया गिरफ्तार

0 716

CRIME DESK, NATION EXPRESS, जांजगीर-चांपा

पुलिस ने एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. देहव्यापार में संलिप्त दो युवती और एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी युवक अपने मकान में ही बाहर से युवती लाकर उनसे देहव्यापार करवा रहा था. इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने मकान में दबिश देकर 2 युवती और मकान मालिक को पकड़ा है. आरोपियों के कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है.

high profile sex racket busted in raipur, 2 women caught in CG |  हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का फूटा भांडा, यहां FB और Whatsapp पर एक मैसेज  भेजते ही मिल जाती थी लड़कियां |

- Advertisement -

मिली जानकारी के मुताबिक, लव कुमार भट्ट उम्र 21 वर्ष निवासी मेला ग्राउंड शिवरीनारायण अपने मकान में देह व्यापार करता था. इसकी शिकायत मिलने पर एसपी एसपी विजय अग्रवाल ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए. शिवरीनारायण थाना पुलिस ने एक जवान को ग्राहक बनाकर मौके पर भेजा. जवान ने ग्राहक बनकर मकान के मालिक से सौदा किया और बाहर खड़ी पुलिस की टीम को इशारा कर बुलवाया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मकान मालिक लव कुमार भट्ट को धरदबोचा.

उत्तराखंड में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार - नेशनल  फ्रंटियर, Hindi News: Latest News in Hindi

पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो दो युवती भी मिली. पकड़ी गई युवतियां कोरबा और लोरमी की रहने वाली है. पुलिस ने मकान के कमरों से मोबाइल सहित अन्य आपत्तिजनक सामान भी जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई

Report By :- ALISHA SINGH, CRIME DESK, NATION EXPRESS, जांजगीर-चांपा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309