Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

शिया धर्मगुरु ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, बोले- चीन से युद्ध में हमारी कौम प्राणों की आहुति देने को तैयार

0 377

न्यूज डेस्क,NAT56N EXPRESS, लखनऊ

इमाम-ए-जुमा व शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि युद्ध हमारी सीमाओं पर दस्तक दे रहा है। अपने देश की सीमा की रक्षा के लिए भारत के हर नागरिक को एक सैनिक की तरह तैयार रहना होगा।

मौलाना ने कोरोना संक्रमण के इस कठिन दौर में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेज चीन-भारत सीमा पर बढ़ते तनाव में साथ निभाने का भरोसा जताया।

- Advertisement -

Maulana Kalbe Jawad said - Opposition tricked Muslims on CAA, government should clear the confusion | मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा- CAA पर विपक्ष ने मुसलमानों को बरगलाया, सरकार करे जागरूक -
मौलाना कल्बे जवाद ने अपने पत्र में देश की सीमा की रक्षा में लिए गए फैसलों पर पूरी तरह साथ निभाने की बात करते हुए कहा कि कुछ दिनों से भारत-चीन सीमा पर तनाव बढ़ गया है। चीन ने हमारे वीर सैनिकों के साथ जो अमानवीय बर्ताव किया, उनका जवाब भारतीय सेना ने जमकर दिया और आगे भी आपके नेतृत्व में देने के लिए तैयार बैठी है।
कारगिल युद्ध के समय भी देश का हर नागरिक भारत की सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा था। उसी तरह लेह और लद्दाख के शिया मुसलमान भारत के साथ और चीन के खिलाफ हर कदम पर खड़े रहेंगे। हमारी कौम भारत भूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने से पीछे नहीं हटेगी।

Report By:- Madhuri Singh, NATION EXPRESS, लखनऊ

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309