Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

आलम राज और शिल्पी राज का सैड सॉन्ग ‘प्यार व्यापार’ रिलीज के साथ हो रहा वायरल

0 238

भोजपुरी गायक आलम राज  का नया गाना रिलीज़ होने के साथ ही वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म प्यार व्यापर गाने को ऑडियंस की सराहना मिल रही है । आलम राज के इस गाने को त्रिमूर्ति म्यूजिकल भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। यह बेहद मजेदार और कर्णप्रिय गाना है। इस गाने में फ़ीमेल वॉयस शिल्पी राज की है, जिसके साथ मिलकर आलम राज इस गाने में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं।

गाना यहाँ देखें

- Advertisement -

आलम राज ने कहा कि यह सेड सॉन्ग बेहद खास और नायाब

गाना प्यार व्यापार को लेकर आलम राज ने कहा कि यह सेड सॉन्ग बेहद खास और नायाब है। इसकी मेकिंग में बेहद मजा आया और अब जब रिलीज हुए है, तो यह दर्शकों को भी बेहद पसंद आ रहा है। जनता के प्यार और आशीर्वाद की दरकार हमेशा रहती है और वह हमें मिलता भी है। उन्होंने कहा कि प्यार व्यापार फन लविंग गाना है।

आपको बता दें कि आलम राज ने एक्टिंग के साथ ही गायकी में भी अपने हुनर का परचम लहराया है। उन्होंने ऑडियंस को एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं। आलम राज के कई गाने आज भी काफ़ी वायरल हैं। उसके बाद एक से बढ़कर एक गाना लेकर वे समय – समय पर आते हैं। प्यार व्यापार यह उनका नया गाना है।

वहीं त्रिमूर्ति म्यूजिकल भोजपुरी के मालिक कुमार आलम भी इस गाने की लॉन्चिंग में मौजूद थे उन्होंने कहा कि हम हमेशा से अच्छे गानों पर भरोसा करते हैं। मेरी कंपनी हमेशा अच्छे गाने लाएगी और हम इसी तरह से छोटे कलाकारों को आगे बढ़ाते रहेंगे साथ ही जल्द ही हमारे चैनल से भोजपुरी के सुपरस्टारों के गाने देखने को मिलेंगे।

मालूम हो कि आलम राज के इस नए गाने ‘प्यार व्यापार’ के गीतकार शशि गोस्वामी हैं। संगीतकार अभिषेक गुप्ता हैं। वीडियो पंकज सोनी का है। एडिटर प्रकाश प्रजापति है।

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के लोकप्रिय कलाकार संगीत की हर विधा में माहिर हैं, तभी आज उनका सैड सॉन्ग प्यार व्यापार’ रिलीज होने के साथ दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309