Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

आहा प्लानर एंड डेवलपर के निदेशक शोएब पर विधवा महिला को डराने धमकाने का मामला दर्ज

0 597

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

न्याय के लिए दर दर की ठोकर खा रही विधवा प्रेमलता ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के उपायुक्त छवि रंजन और रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है काफी दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हुई पुलिस इस मामले में सुस्ती दिखा रही है तब जाकर प्रेमलता ने रांची के सांसद संजय सेठ से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने की गुहार लगाई

 

झारखंड की महिलाएं सुरक्षित नहीं : संजय सेठ, सांसद

इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है विधवा प्रेमलता

विधवा प्रेमलता ने सांसद संजय सेठ से मिलकर लगाई न्याय की गुहार

60 साल पुरानी दुकान को आहा प्लानर एंड डेवलपर के निदेशक शोएब ने उजाड़ दिया

पहले पीड़ित महिला को इंसाफ मिले तब होगा बिल्डिंग का निर्माण : संजय सेठ, सांसद

दोषियों की जल्द होगी गिरफ्तारी:- संजय सेठ, सांसद

- Advertisement -

रातू रोड निवासी पीड़ित महिला प्रेमलता ने रांची के सांसद संजय सेठ से उनके आवास में मुलाकात कर अपनी समस्याओं से आगाह कराया l उन्होंने बताया कि मेन रोड स्थित गुप्ता भंडार के बगल में रेडियो सेंटर के नाम से 60 साल पुरानी दुकान थी l जिसे आहा प्लानर एंड डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक बिल्डर शोएब हसन चांद के द्वारा तोड़ दिया गया l दुकान में रखे सामान और पैसे को निकालने तक की मोहलत नहीं दीl  मालूम हो कि जिस जगह पर  दुकान थी उस जगह को मकान मालिक ने मॉल बनाने के लिए बिल्डर शोएब के साथ इकरारनामा किया है l न्याय की गुहार के लिए आज प्रेमलता ने रांची के सांसद संजय सिंह से मुलाकात की और उन्हें इंसाफ दिलाने का आग्रह किया पीड़ित महिला ने रांची के लोअर बाजार थाना ने बिल्डर शॉप हसन चांद अहमद नोमान रेहान हैदरी और एजाज हैदरी के खिलाफ डराने धमकाने और सामान को छतिग्रस्त करने का मामला दर्ज करवाया है उन्होंने बताया कि मेरी जीविका का एकमात्र साधन सिर्फ वही दुकान थी जिसे मैं अपने पति की मृत्यु के बाद कई बार दुकान खोलने की कोशिश की मगर एजाज है तेरी ने कुछ असामाजिक तत्वों से मिलकर हमें दुकान तक खोलने नहीं दिया बार-बार वह लोग हमें धमकी देते थे और झूठा आश्वासन देते थे कि मॉल बनने के बाद आपको उसमें दुकान मिल जाएगी मेरे रिश्तेदारों के द्वारा 16 मार्च 2021 को पता चला कि आप की दुकान जिस बिल्डिंग में है उस बिल्डिंग को बिल्डर शोएब हसन चांद द्वारा करवाए जा रहा है आप जल्द आकर अपने दुकान की हिफाजत करें जैसे ही यह खबर हमें मिली तब मैं दुकान पहुंची मगर उससे पहले ही उन्होंने मेरी दुकान का बोर्ड सेट और स्वेटर वगैरह को हटा दिया था और जब हम ने इसका विरोध किया तो बिल्डर के गन मैंने कहा कि आप इस संबंध में एजाज हैदरी से बात कर ले और जब एजाज हैदर इससे हम लोग मिले तो उनके द्वारा हमें कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया जबकि उस जमीन का किस न्यायालय में लंबित है इसके बावजूद रांची नगर निगम के लिए गलत शिक्षण ने कैसे निर्माण किया मुख्य अनुमति दे दी यह जांच का विषय है पीड़ित महिला प्रेमलता ने बताया कि बिल्डर द्वारा खुलेआम कोर्ट की अवमानना एवं कानून का भी खुलकर उल्लंघन किया जा रहा है उन्होंने लोअर बाजार थाना प्रभारी से जांच कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है और उस प्लॉट पर हो रहे निर्माण को रोकने की मांग की है रातू रोड निवासी पीड़ित महिला प्रेमलता ने बताया कि कि मुझे बिल्डर स्वयं हसन चांद अहमद नोमान रेहान हैदरी और एजाज हैदरी काफी परेशान कर रहे हैं मैं मीडिया के माध्यम से भी अनुरोध करती हूं कि मुझे न्याय दिलाने में हमारी मदद करें

 

Ranchi MP opens book bank for poor students - Telegraph Indiaरांची के सांसद संजय सेठ ने हेमंत सोरेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब झारखंड की महिलाएं सुरक्षित नहीं है एक बुजुर्ग विधवा महिलाओं के साथ इतना जुल्मों सितम आखिर क्यों हो रहा है उन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर झारखंड के डीजीपी और उपायुक्त बात करेंगे सांसद संजय सेठ ने कहा कि जो लोग भी बुजुर्ग महिला को उजाड़ने की साजिश रच रहे हैं उन सभी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होगी संजय सेठ ने कहा कि कि जब तक महिला को इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक किसी भी कीमत पर बिल्डिंग का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा

Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309