CRIME DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI
दिल्ली के दो इलाकों में दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आयी हैं। आजादपुर मंडी और राजौरी गॉर्डन थाना इलाके में तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार, आजादपुर मंडी में मंगलवार तड़के चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने दो लोगों को पीट-पीटकर मार डाला। दोनों की इस कदर पीटा गया कि मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि अचेत अवस्था में दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए।
- Advertisement -
दिल्ली पुलिस ने बताया कि वारदात स्थल के आस-पास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। वारदात में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
राजौरी गार्डन में शख्स की पीट-पीटकर हत्या
वहीं, पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र में रुपेश नामक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने हत्या के आरोप में छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, रुपेश के बड़े भाई से पड़ोसियों की झगड़ा हो गया था। वह अपने बड़े भाई को पड़ोसियों से बचाने के लिए गए थे। इसकी दौरान आरोपित पक्ष ने इनकी जमकर पिटाई कर दी।
Report By :- ANUJA AWASTHI, CRIME DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI