Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

राज हॉस्पिटल के 7वें मंजिल पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग, अस्पताल में अफरा-तफरी

0 310

NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

रांची के मेन रोड स्थित राज हॉस्पिटल में शुक्रवार सुबह आग लग गई। आग 7वें मंजिल पर लगी। इसका धुआं 8वें और 9वें तल्ले पर भर गया। इसके कारण कुछ घंटों के लिए अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि एक घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया। अस्पताल प्रबंधन के योगेश गंभीर ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। किसी मरीज को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची है। 9वें मंजिल से नीचे आने वाली एक मरीज ने बताया कि धुआं इतना ज्यादा भर गया था कि दम घुंटने लगा था। जान बचा के नीचे भागी। उन्होंने बताया कि सुबह के समय अचानक छत पर धुआं देखकर हमलोग घबरा गए।

अस्पताल प्रबंधक ने कहा- आग लगने के बाद सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। - Dainik Bhaskar

- Advertisement -

40 मरीजों को बाहर निकाला गया
योगेश गंभीर ने बताया कि अग्निशमन सेवा की टीम और हॉस्पिटल के स्टाफ ने आग पर काबू पा लिया। करीब डेढ़ घंटे तक मरीज और मरीजों के परिजन अस्पताल से बाहर ही बैठे रहें। स्थिति नियंत्रण होने के बाद उन्हें अब वार्ड में शिफ्ट कराया गया है। करीब 40 की संख्या में इन मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला गया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी को कोई परेशानी न हो इसके लिए इमरजेंसी सेवा भी तुरंत शुरू कर दी गई थी। किसी मरीज को कोई क्षति नहीं पहुंची।

क्षति की विशेषज्ञ कर रहे समीक्षा :- हालांकि अस्पताल प्रबंधन आग लगने से हुए नुकसान की जानकारी देने से बच रहा है। योगेश गंभीर ने बताया कि क्षति की समीक्षा विशेषज्ञ कर रहे हैं। पूरी समीक्षा के बाद ही इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है कि किस प्रकार की क्षति हुई है।

Report By :- SHADAB KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309