Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

राइस मिलर को शोकाॅज, जिला प्रशासन की टीम राइस मिलों की करेगी जांच

0 309

NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन के निदेशानुसार समाहरणालय स्थित कमरा संख्या 207 में धान अधिप्राप्ति योजना की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) रांची, श्री लोकेश मिश्रा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, रांची श्री शब्बीर अहमद, जिला सहकारिता पदधिकारी रांची, जिला कृषि पदाधिकारी रांची, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण पर्षद रांची, क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम एवं विभिन्न राइस मिलर उपस्थित थे।

बैठक में धान अधिप्राप्ति केन्द्रों से धान उठाव, किसानोें को नियमित भुगतान, राइस मिलर द्वारा प्रतिदिन तय लक्ष्य के अनुसार सीएमआर पहुंचाने एवं राइस मिलों से संबंधित समस्याओं की समीक्षा की गयी।

- Advertisement -

राइस मिलर को शोकाॅज करने का निदेश

बैठक के दौरान अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था श्री लोकेश मिश्रा ने प्रत्येक राइस मिलर से लैम्प्स और पैक्स से प्रतिदिन तय लक्ष्य के अनुसार एफसीआई में सीएमआर पहुंचाने की जानकारी ली। लक्ष्य के अनुरुप धान उठान नहीं करने पर उन्होंने संबंधित मिलर को शोकाॅज करने का निदेश दिया। एडीएम लाॅ एंड आर्डर ने कहा कि धान का उठाव क्यों नहीं हो पाया इसकी लिखित में जानकारी दें।

राइस मिलों की जिला प्रशासन की टीम करेगी जांच

लक्ष्य अनुरुप धान अधिप्राप्ति केन्द्रों से धान का उठाव नहीं होने पर एडीएम लाॅ एंड आर्डर ने सभी राइस मिलों के जांच के निदेश दिये। जिला आपूर्ति पदाधिकारी को उन्होंने सभी 6 राइस मिलों का मजिस्टेरियल जांच कराने का निदेश दिया। उन्होंने फिजिकल वेरिफिकेशन करते हुए स्टाॅक और रजिस्टर की जांच कराने को कहा।

कार्य में तेजी लायें मिलर – एडीएम लाॅ एंड आर्डर

एडीएम लाॅ एंड आर्डर ने कहा कि सभी मिलर लैम्प्स और पैक्स से धान उठाव के कार्य में तेजी लायें, प्रतिदिन लक्ष्य के अनुसार सीएमआर पहुंचायें। उन्होंने कहा कि किसी तरह की परेशानी होने पर मुझे या जिला आपूर्ति पदधिकारी को बतायें। किसानों का लंबित वेतन भुगतान एक से दो दिनों में करने का निदेश अपर जिला दंडधिकारी (विधि व्यवस्था) द्वारा दिया गया।

बैठक में राइस मिलर द्वारा एफसीआई से धान लेना रोक देने की शिकायत पर एडीएएम लाॅ एंड आर्डर ने क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम (वाणिज्य) से कारण पूछा। जिस पर क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा बताया गया कि नगड़ी स्थित केन्द्र में दूसरे जिला के धान को रखा जा रहा था। अब पर्याप्त जगह है प्रतिदिन के लक्ष्य के अनुसार महीने भर का सीएमआर स्टाॅक करने की व्यवस्था है।

Report By :- SHADAB KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309