मुंबई:- भाजपा और एनसीपी दो अलग-अलग मुद्दों पर आमने-सामने हैं। कुछ दिन पहले एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने राम मंदिर (ram mandir) भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री (pm) के शामिल होने पर तंज कसा था। भाजपा युवा मोर्चा विरोध जताने के लिए पवार को 10 लाख पोस्टकार्ड भेजेगा। दूसरी तरफ, बुधवार को भाजपा के उदयन राजे ने राज्यसभा सांसद की शपथ ली थी। बाद में जय हिंद, (jai hind) जय महाराष्ट्र और जय भवानी-जय शिवाजी के नारे लगाए। सभापति वेंकैया नायडू ने उन्हें रोका। अब एनसीपी नायडू को 20 लाख पोस्टकार्ड भेजने की बात कह रही है।
भाजपा युवा मोर्चा पवार को जो पोस्टकार्ड भेजेगा, उन पर जय श्री राम (jai shree ram) लिखा होगा। बुधवार से इस मुहिम की शुरुआत हो गई।
एनसीपी क्यों नाराज
गुरुवार को एनसीपी की ओर से उपराष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति वैंकेया नायडू को 20 लाख पोस्टकार्ड भेजने का ऐलान किया गया है। दरअसल, राज्यसभा में बुधवार को नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण हुआ। इस दौरान भाजपा की ओर से उदयन राजे ने अंग्रेजी में शपथ ली। शपथ लेने के साथ ही उदयन राजे ने जय हिंद, जय महाराष्ट्र, जय भवानी-जय शिवाजी का नारा भी लगाया था। इस पर उपराष्ट्रपति और राज्यसभा अध्यक्ष वैंकेया नायडू ने उन्हें चेतावनी दी थी।
राकांपा अब इसी बात से नाराज है। राष्ट्रवादी युवा मोर्चा के अध्यक्ष महबूब शेख ने बताया कि उनके द्वारा भेजे जाने वाले पोस्टकार्ड में ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की जय’ लिखा होगा। शेख ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता रहे नायडू ने महापुरुषों का अपमान किया है।
शेख ने पोस्टकार्ड का डिजिटल प्रिंट जारी किया
200 लोग होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचेंगे। 200 और लोग इसमें शामिल होंगे। भाजपा के कई बड़े नेताओं के नाम भी हैं।
‘हर पोस्टकार्ड से याद आएंगे श्रीराम’
महाराष्ट्र भाजपा युवा मोर्चा के एक नेता ने बताया कि शरद पवार ने राम मंदिर भूमि पूजन पर टिप्पणी कर देश के करोड़ों रामभक्तों की भावनाओं को आहत किया है। इसलिए उन्हें ये पोस्टकार्ड भेजे जा रहे हैं। हर पोस्टकार्ड को पढ़कर पवार को प्रभु श्रीराम का स्मरण होगा। उन्हें समझ में आएगा कि रामजी हमारे आराध्य क्यों हैं।
Report By :- Kiran Awasthi (Nation Express Desk, Mumbai)