‘सिख फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर खालिस्तान का झंडा फहराने वाले को 1,25,000 डॉलर का इनाम देने की घोषणा की
NATION EXPRESS DESK, NEW DELHI:- स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। भीड़ भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दरअसल, कुछ खबरें सामने आई हैं कि प्रतिबंधित संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर खालिस्तान का झंडा फहराने वाले को 1,25,000 डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है।
इस तरह की खबरों के सामने आने के बाद राजधानी दिल्ली में हाई अर्लट जारी किया गया है। राजधानी के मुख्य बाजारों में पुलिस गश्त और संदिग्धों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। 45,000 जवानों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। वहीं, लाल किले के चारों और पांच किलोमीटर की परिधि में हर एक ऊंची इमारत पर 2,000 स्नाइपर्स तैनात होंगे। सुरक्षा एजेंसियों ने एसएफजे की इस घोषणा को लेकर कहा है कि ये केवल लोगों के बीच डर पैदा करने के लिए किया गया प्रयास है।
दरअसल, एसएफजे के अटॉर्नी और जनरल काउंसल गुरपतवंत सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है, जिसमें कहा गया है कि जो भी व्यक्ति स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले पर खालिस्तान का झंडा बुलंद करेगा उसे 1,25,000 अमेरिकी डॉलर का इनाम दिया जाएगा।
एसएफजे ने लोगों को बरगलाने के लिए किस तरह की तैयारी की हुई, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, वह लगातार सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान पोस्ट कर रहा है। एसएफजे नेता ने कहा है कि 15 अगस्त, 1947 की तारीख उनके लिए केवल शासकों की अदला-बदली है।
खालिस्तान का समर्थन करने वाले समूहों ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वे लोग 15 अगस्त को अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, इटली, जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में स्थित भारतीय दूतावासों का घेराव करेंगे और दूतावास के बाहर वोटर पंजीकरण शिविर आयोजित करेंगे। भारतीय गृह मंत्रालय ने इस संगठन पर वर्ष 2019 में बैन लगा दिया था।
Report By :- Madhuri Singh, NATION EXPRESS DESK, NEW DELHI