CRIME DESK, NATION EXPRESS, SIMDEGA
पुलिस को रविवार को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने नशे के अंतर्राज्यीय गिरोह के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक कार से 92 किलो गांजा जब्त किया है। साथ ही दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया। पुलिस को यह कामयाबी वाहन जांच के दौरान मिली। बरामद गांजे की कीमत करीब 46 लाख रुपए आंकी जा रही है।
आरोपियों में आरा भोजपुर निवासी बिरदा नंद पासवान और सबरजीत प्रसाद शामिल हैं। एसपी डाॅ. शम्स तबरेज ने बताया कि वाहन जांच अभियान के दौरान ठेठईटांगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आंध्र प्रदेश की तरफ से एक स्विफ्ट डिजायर कार में भारी मात्रा में गांजा गिरिडीह ले जाया जा रहा है।
पुलिस ने सूचना के अनुसार ठेठईटांगर थाना क्षेत्र स्थित एनएच 143 पर वाहन जांच लगा कर कार को रोका। कार सवार बिरदा नंद पासवान और सबरजीत प्रसाद पुलिस को देख घबरा गए। पुलिस कर्मियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को कार में 92 किलो गांजा मिला।
Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, SIMDEGA