Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

महंगा पड़ा जीजा को मजाक:साली ने थाने पहुंच कर दर्ज कराई एफआईआर कहा-जीजा करते हैं छेड़खानी

0 1,206

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

रांची में एक जीजा को साली के साथ मजाक करना भारी पड़ा। साली को जीजा का मजाक इतना नगवार गुजरा कि उन्होंने थाने में इसकी शिकायत तक दर्ज करा दी है। मामला हिंदपीढ़ी थाने का है। यहां के बंसी चौक के पास की पीड़िता ने थाने में अपने जीजा के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि मजाक के दौरान उनके जीजा ने उनके साथ छेड़छाड़ की है। यही बात पीड़िता को नागवार गुजरी तो वह थाने पहुंच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

- Advertisement -

किसी की न सुनी पीड़िता

32 Hidden Face Muslim Girls Wallpapers & Profile Pictures 30 Hidden Face Muslim  Girls Wallpapers & Profile Pictures【2020】साली के एफआईआर दर्ज कराने के बाद समझौते की खूब कोशिश हुई। थाने में पीड़िता के परिजन और आरोपित के परिजनों ने केस वापस लेने की बात कही। समझौता कराने का हर स्तर पर प्रयास किया गया। लेकिन पीड़िता नहीं मानी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा है कि मामले में आरोपित की गिरफ्तारी होगी। वहीं इस मामले में पुलिस 164 का बयान भी दर्ज कराएगी।

 

 

Report By:- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309