Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने मुख्यमंत्री से लगाई फरियाद: कहा- CM अंकल बढ़ती गर्मी में स्कूल जाने में परेशानी हो रही है कृपया गर्मी की छुट्टी करवा दीजिए

0 162

CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

बहुत गर्मी है…रहम करो CM साहब

प्रचंड गर्मी से स्कूली बच्चे सबसे ज्यादा परेशान, बच्चों के गार्जियन स्कूल को बंद करने की कर रहे हैं मांग, 

गर्मी के कहर से परेशान हैं स्कूली बच्चे, सुबह 7 बजे से ही बढ़ जाती है तपिश

गर्मी के बढ़ते प्रकोप से आज हर वर्ग काफी दुखी है। दिन पर दिन मौसम में तापमान बढ़ता ही जा रहा है। लोग ही नहीं जीव जंतुओं का जीवन भी प्रभावित हो रहा है। सुबह के समय में लोगों को गर्मी लू के बीच अपने गण तत्व तक जाने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसका सबसे बुरा प्रभाव स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है। भीषण गर्मी के बीच स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर गहरा असर हो रहा है

बढ़ती गर्मी से स्कूल जाने वाले बच्चों को हो सकती है गंभीर बीमारियां : डॉ. रणदीप गुलेरिया मेदांता 

झारखंड में चिलचिलाती गर्मी के कारण स्कूली बच्चों का हाल बेहाल

- Advertisement -

गर्मी की तपिश बढ़ने साथ ही स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ गई है।तेज धूप और उमस भरी गर्मी के साथ लू के प्रकोप से बच्चों को कई तरह की परेशानियां हो रही है।प्यास लगने व चिलचिलाती धूप की वजह सेकई बच्चे गस्त के शिकार हो जा रहे हैं। ऐसे में कई बच्चे घर से निकलना पसंद नहीं कर रहा है किंतु स्कूल की टाइमिंग इस कदर है कि उन्हें छुट्टी से लौटते समय भीषण गर्मी का शिकार होना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों की छुट्टी का वक्त 11:30 और 12:00 के बीच का होता है जिस समय सूरज एकदम आसमान के बीचो-बीच होता है और गर्मी काफी तेज होती है ऐसे में बच्चों को स्कूल से घर आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

तेज गर्मी के कारण डीआईओएस ने बदला स्कूलों का समय, 10 मई से रहेंगी यह  टाइमिंग - Dios Changes School Timing Due To Excess Summer Heat - Amar Ujala  Hindi News Live

जिससे उन्हें लू लग जाने का संशय बने रह रहा है। पेट में दर्द व उल्टी आदि होने से कई बच्चों को डॉक्टरों के क्लीनिकों का चक्कर लगाने पड़ रहे है। जबकि गर्मी का तापमान पहले से कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। जिसको लेकर आपदा विभाग लगातार लोगों को जागरूक करते हुए धूप से बचने व पेयजल व ठंढ पेय पदार्थ का सेवन करने का सलाह दे रहे हैं।

रांची में गर्मी से स्कूली बच्चे पड़ रहे बीमार, अभिभावकों ने की स्कूल  टाइमिंग में बदलाव की मांग - school children are falling ill due to heat in  ranchi parents demand change

CM साहब छोटे-छोटे स्कूली बच्चों की कुछ तो चिंता कीजिए : 

रांची समेत पूरे झारखंड में बढ़ती गर्मी से बच्चे बुजुर्ग के साथ-साथ युवाओं को भी काफी परेशानी हो रही है चिलचिलाती धूप में लोग अपने घरों से निकलना नहीं चाह रहे हैं लेकिन काम करने के लिए तो हर हाल में घर से निकलना ही पड़ेगा अगर हम बात करें छोटे-छोटे स्कूल के मासूम बच्चों की दो बढ़ती और चिलचिलाती गर्मी से उन लोगों को काफी परेशानी हो रही है स्कूल की टाइमिंग को तो चेंज कर दिया गया है लेकिन फिर भी सुबह 7:00 बजते ही सूरज अपनी रोशनी जमीन पर इस कदर फैलाती है कि गर्मी का प्रकोप फैल जाता है स्कूली बच्चों की छुट्टी का समय 11:30 बजे है और इस समय रांची का तापमान लगभग 40 डिग्री होता है

school children falling ill due to heat in jharkhand - किसी की नाक से बहने लगा खून तो कोई बेहोश, झारखंड की भीषण गर्मी स्कूली बच्चों पर भारी

स्कूल की छुट्टी समय छोटे-छोटे मासूम बच्चों को स्कूल से घर जाने में बढ़ती गर्मी और चिलचिलाती धूप की वजह से काफी परेशानी हो रही है, CM साहब जी से अनुरोध है कि स्कूली बच्चों पर कुछ रहम कीजिए और जल्द ही बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूल बंद करने का आदेश जारी करें ताकि छोटे-छोटे बच्चों को धूप की वजह से बीमार ना होना पड़े वह सभी अपने घरों में पूरी तरह सुरक्षित रहे !

धूप में स्कूल से घर जाते बच्चे गर्मी में हो रहे बीमार, चिलचिलाती धूप और हीट वेव के कारण बच्चों का हाल बेहाल - समस्तीपुर Town

लू लगने के बाद के लक्षण :

 हीट स्ट्रोक, हीट रैश, हीट लैम्प के लक्षणों जैसे कमजोरी, चक्कर आना, सरदर्द, उबकाई, पसीना आना, मूर्छा आदि को पहचानें। यदि मूर्छा या बीमारी अनुभव करते है तो तुरन्त चिकत्सिीय सलाह लें। अपने घरों को ठण्डा रखें, पर्दे दरवाजे आदि का उपयोग करें। तथा शाम, रात के समय घर तथा कमरों को ठण्डा करने हेतु इसे खोल दें। पंखे, गीले कपड़ों का उपयोग करें तथा बारम्बार स्नान करें। कार्य स्थल पर ठण्डे पीने का पानी रखें। कर्मियों को सीधी सूर्य की रोशनी से बचने के लिए सावधान करें।

भारत में गर्मी से जीना क्यों होता जा रहा है मुश्किल?- दुनिया जहान - BBC News हिंदीक्या न करें

बच्चों को खड़ी गाडियों में न छोड़े। दोपहर 12 से 03 बजे के मध्य सूर्य की रोशनी में जाने से बचें। गहरे रंग के भारी तथा तंग कपड़े न पहनें। जब बाहर का तापमान अधिक हो तब श्रमसाध्य कार्य न करें।

school time change in ajmer smart city rajasthan | अजमेर में बदला स्कूलों का समय, गर्मी का दिखा असर | Patrika News

बढ़ती गर्मी से स्कूल जाने वाले बच्चों को हो सकती है गंभीर बीमारियां, तप्ती धूप से ऐसे करें उनका बचाव

हर बढ़ते दिन के साथ गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। घर से बाहर निकलते ही लोगों का हाल बेहाल होने लग गया है,  गर्मी अपने सबसे उच्च स्तर पर होगी तब स्कूल जाने वाले बच्चों को लू लगने जैसी बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

  •  गर्मी में डिहाइड्रेशन की समस्या बेहद आम हो जाती है। ऐसे में अगर आप अपने बच्चों को गर्मी से बचाना चाहते हैं तो उसे ज्यादा से ज्यादा पानी पीने के लिए कहें। ज्यादा पानी पीने से बच्चों को दिनभर के लिए अच्छी एनर्जी मिल जाएगी। पानी के अलावा आप अपने बच्चों को दिन में एक बार तो नींबू पानी, नारियल पानी और बेल या गन्ने का जूस पीने के लिए दे सकते हैं।
  • गर्मी के मौसम में आप अपने बच्चे को दोपहर के समय खेलने से रोकें। सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक धूप सबसे ज्यादा होती है इसलिए इस समय खेलने से आपके बच्चे को लू लगने की संभावना बढ़ जाती है। शाम को 5 बजे के बाद गर्मी कम हो जाती है यह समय बच्चों के खेलने के लिए सही समय होता है।

पहली बार गर्मी में 2 बजे तक सरकारी स्कूल, स्कूली बच्चों का लगातार बिगड़ रहा त

  • अगर आप बच्चों को गर्मी से बचाना चाहते हैं तो उन्हें हल्के वजन और रंग वाले कॉटन के कपड़े पहनाएं। हल्के रंग के कपड़े पहनने से गर्मी कम लगती है और शरीर ठंडा रहता है। अन्य कपड़ों की तुलना में कॉटन के कपड़े गर्मी के मौसम में ज्यादा फायदेमंद होते हैं। कॉटन के कपड़े ज्यादा पसीना सोखते हैं और स्किन रैशेज, खुजली जैसी समस्याओं से भी बचाते हैं।

गर्मी के मौसम में बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पानी पीने के लिए कहें, ताकि बच्चे दिन भर एक्टिव रहें।

  • गर्मी के मौसम में बच्चे क्या खाते हैं यह चीज काफी मायने रखती हैं। क्योंकि जितना अच्छा खाना वह खाएंगे उतने ही हेल्दी वह रहेंगे। गर्मियों के मौसम में अपने बच्चों को ताजा और हल्का खाना खिलाएं। इसके अलावा बच्चों की डाइट में मौसमी फलों और सब्जियों को शामिल करना न भूलें।
  • बड़े लोगों की तुलना में बच्चों की स्किन बहुत नाजुक होती है। गर्मी के मौसम में सीधा धूप के संपर्क में आने से बच्चों को स्किन एलर्जी जैसे सनबर्न और मुँहासे हो सकते हैं। ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले बच्चो को सनस्क्रीन जरूर लगाएं। इससे उनकी स्किन गर्मी से होने वाली समस्याओं से बची रहेगी।

Report By :- KAVYA SHARMA, CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309