बढ़ती गर्मी के बीच कुछ राहत : आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, आंशिक बादल के साथ गर्जन और हल्की बारिश की संभावना
WEATHER DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
झारखंड में बढ़ती गर्मी के बीच लोगों को मंगलवार (19 अप्रैल, 2022) से कुछ राहत मिलने की संभावना है. राज्य के कई जिलों में आंशिक बादल के साथ गर्जन और हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने राज्य में लू चलने की चेतावनी भी दी है.
आज से छाएंगे आंशिक बादल
मौसम केंद्र, रांची के मुताबिक, मंगलवार से राज्य के कई जिलों में मौसम में बदलाव दिखेगा. आंशिक बादल के साथ गर्जन और हल्की बारिश की संभावना भी जतायी गयी है. मंगलवार और बुधवार यानी 19 और 20 अप्रैल, 2022 को राज्य के उत्तर-पूर्वी भाग यानी देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज के अलावा निकटवर्ती मध्य भाग यानी रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी तथा रामगढ़ जिले में कहीं-कहीं आंशिक बादल के साथ गर्जन और हल्की बारिश की संभावना जतायी है.
अगले तीन दिनों तक मौसम में दिखेगा बदलाव
इसके अलावा 21, 22 और 23 अप्रैल को भी मौसम में बदलाव दिखेगा. 21 अप्रैल को राज्य के पूर्वी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं आंशिक बादल के साथ गर्जन और हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, 22 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी भाग यानी पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा जिला के अलावा पूर्वी और निकटवर्ती मध्य भागों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. वहीं, इन इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना है. इसके अलावा 23 अप्रैल को राज्य के उत्तर-पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं आंशिक बादल के साथ गर्जन और हल्की बारिश की संभावना है.
Report By :- SAMREEN NAAZ, WEATHER DESK, NATION EXPRESS, RANCHI