Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

बढ़ती गर्मी के बीच कुछ राहत : आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, आंशिक बादल के साथ गर्जन और हल्की बारिश की संभावना

0 410

WEATHER DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

झारखंड में बढ़ती गर्मी के बीच लोगों को मंगलवार (19 अप्रैल, 2022) से कुछ राहत मिलने की संभावना है. राज्य के कई जिलों में आंशिक बादल के साथ गर्जन और हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने राज्य में लू चलने की चेतावनी भी दी है.

North India Weather News Update : Be prepared of people of Delhi for  sscorching heat from march end to june, Delhi Mausam News - गर्मी को लेकर  दिल्ली समेत उत्तर भारत के

 

- Advertisement -

आज से छाएंगे आंशिक बादल

मौसम केंद्र, रांची के मुताबिक, मंगलवार से राज्य के कई जिलों में मौसम में बदलाव दिखेगा. आंशिक बादल के साथ गर्जन और हल्की बारिश की संभावना भी जतायी गयी है. मंगलवार और बुधवार यानी 19 और 20 अप्रैल, 2022 को राज्य के उत्तर-पूर्वी भाग यानी देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज के अलावा निकटवर्ती मध्य भाग यानी रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी तथा रामगढ़ जिले में कहीं-कहीं आंशिक बादल के साथ गर्जन और हल्की बारिश की संभावना जतायी है.

RAIN | Sushantskoltey's Blog

अगले तीन दिनों तक मौसम में दिखेगा बदलाव

इसके अलावा 21, 22 और 23 अप्रैल को भी मौसम में बदलाव दिखेगा. 21 अप्रैल को राज्य के पूर्वी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं आंशिक बादल के साथ गर्जन और हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, 22 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी भाग यानी पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा जिला के अलावा पूर्वी और निकटवर्ती मध्य भागों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. वहीं, इन इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना है. इसके अलावा 23 अप्रैल को राज्य के उत्तर-पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं आंशिक बादल के साथ गर्जन और हल्की बारिश की संभावना है.

Report By :- SAMREEN NAAZ, WEATHER DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309