Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

कोई जहर ला दो ! देहाती दूल्हे को मिली अप्सरा जैसी दुल्हन, हुस्न को देखकर कुंवारों के दिल में लगी आग, यूजर्स बोले- कहां अगरबत्ती जलाई थी भाई?

0 566

SPECIAL DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

Trending Video: एक कहावत तो आपने सुनी ही होगी, कि ऊपर वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के. अब चाहे वो पैसा हो या फिर हुस्न. जब खुदा मेहरबान होता है तो गधा पहलवान होता है. कई बार ऐसे ऐसे लड़कों को अप्सरा जैसी लड़कियां मिल जाती है कि लोगों के दिल जल भुनकर खाक हो जाते हैं.

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक देहाती दूल्हे के साथ एक खूबसूरत अप्सरा जैसी दुल्हन डांस करते हुए दिखाई दे रही है. जिसके बाद लोगों के मुंह खुले के खुले रह गए हैं. लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं तो कई लोग इसे सरकारी नौकरी की ताकत बता रहे हैं. वीडियो देखने के बाद आप खुद ही फैसले पर पहुंच जाएंगे कि आखिर इस दुनिया में ये चल क्या रहा है.

- Advertisement -

Viral Video: दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी देखते ही कुंवारों के दिल में लगी आग,  बोले – कहां अगरबत्ती जताई थी, देखें वीडियो - viral video groom danced with  his beautiful bride video of

प्यार अंधा होता है या फिर लालची, वीडियो देख घूम जाएगा माथा

कहते हैं प्यार और मोहब्बत किसी के मोहताज नहीं होते. अगर किसी का दिल गधे पर भी आ जाए तो फिर कोई राजकुमार भी उसे तस से मस नहीं कर सकता. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. जिसमें एक दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ डांस करता दिखाई दे रहा है. लेकिन इस डांस में ऐसा क्या है कि इसे देखने के बाद आप जहर खाने की तमन्ना करते दिखेंगे. दरअसल, ट्विस्ट डांस में नहीं बल्कि दूल्हा दुल्हन की जोड़ी में है. जहां दूल्हा एक दम दबे रंग का है तो वहीं दुल्हन के रुख्सार से अनवर भर भरकर टपक रहा है. इन दोनों की बेमेल जोड़ी को देखकर आप भी अपना माथा दीवार पर दे मारेंगे.

Rustic Groom dance with his fair and beautiful bride see unmatched couple  video goes viral | कोई जहर ला दो! देहाती दूल्हे को मिली अप्सरा जैसी दुल्हन,  यूजर्स बोले- कहां अगरबत्ती जलाई

कुंवारों के दिल जलाने वाला वीडियो

वीडियो में दूल्हा दुल्हन के डांस को देखने के बाद आप कांपने लगेंगे और तुरंत फोन करके अपने उस कुंवारे दोस्त को लानतें भेजेंगे जो अब तक शादी से वंचित है और कोई लड़की वाले उसे पसंद नहीं करते. इंटरनेट पर वायरल ये वीडियो उन लोगों के मुंह पर करारा तमाचा है जो अपने आप को हुस्न की तिजोरी समझे घूम रहे हैं. बहरहाल वीडियो को देखकर यूजर्स भी अच्छे खासे सदमे में जा चुके हैं.

कोरोना में शादी कैंसिल हुई तो मिलेंगे 10 लाख रुपए, जानिए क्या है स्कीम,  कैसे मिलेगा पैसा? | Wedding Insurance: If Marriage Cancelled due to Corona,  you Will get insurance cover upयूजर्स बोले, कहां अगरबत्ती लगाई थी भाई

वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाई कहां अगरबत्ती लगाकर आया था मुझे भी बता दे. एक और यूजर ने लिखा…खुदा मेहरबान तो गधा पहलवान. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….हे भगवान और कितने बुरे दिन दिखाएगा…

Report By :- ANUJA AWASTHI, SPECIAL DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309