Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

किसी को है अपने बेटे का इंतजार तो कोई अपने पिता को देखने के लिए बेकरार घरों से औरतों और बच्चों की चीख से झारखंड थर्राया

0 308

NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

  • NTPC के पावर प्रोजेक्ट में काम करने उत्तराखंड गए युवकों के घरों में मातम पसरा हुआ है
  • उत्तराखंड त्रासदी में झारखंड के 15 लोग लापता

उत्तराखंड त्रासदी में झारखंड के 15 मजदूर लापता हैं। हादसे के 3 दिन बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। इनमें लाेहरदगा में बेटहट के 9 और रामगढ़ जिले के मगनपुर के 6 युवक शामिल हैं। दोनों ही जिलों से लापता मजदूरों के परिवार अब खुद को बेसहारा मान रहे हैं। परिजन ने कहा कि उनका, भाई, बेटा, पति घर की दशा सुधारने गए थे, लेकिन अब लापता होने से घर की हालत बिगड़ गई है।

- Advertisement -

NATION EXPRESS की टीम लापता मजदूरों के परिजन से मुलाकात करने पहुंची। लोहरदगा जिले के बेटहट में रहने वाली प्रमिला बाखला ने बताया कि उनके पति उर्वानुस बाखला का कुछ पता नहीं चल रहा है। उन्होंने बताया कि पति के भरोसे ही घर चल रहा है। दो बेटियों की शादी करनी है। अब पति की कोई खबर नहीं मिलने से जिंदगी पहाड़ सी लग रही है।

गांव में बातचीत के दौरान पता चला कि यहां से NTPC के पावर प्रोजेक्ट में काम करने गए लोगों में अधिकतर युवा हैं। करीब 6 हजार की आबादी वाले बेटहट गांव में ज्यादातर परिवार खेती पर ही निर्भर है। गांव के लोगों ने बताया कि गांव में थोड़ी बहुत खेती होती है लेकिन ये इतनी नहीं है कि किसानी पर ही परिवार निर्भर रहे। लिहाजा, घर का कोई सदस्य बाहर नौकरी के लिए जाता ही है। कुछ परिवार तो ऐसे भी हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब है। ऐसे में घर-परिवार को छोड़ दूसरे राज्यों में मजदूरी के लिए जाना मजबूरी बन जाती है।

गांव के नौ लापता लोगों में रविंद्र उरांव (23), ज्योतिष बाखला (29), नेमहस बाखला (20), सुनिल बाखला (27), उर्वानुस बाखला (49), दीपक कुजूर (22), विक्की उरांव (30), प्रेम उरांव (29) शामिल है। इनमेंं आठ लोगों की उम्र 30 साल या इससे नीचे है। किसी की शादी की तैयारी चल रही थी तो किसी की एक-दो साल पहले शादी हुई है। लापता युवकों के परिजनों ने अनहाेनी की आशंका जताते हुए सोमवार काे जिला प्रशासन के माध्यम से हेमंत सोरेन सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

ज्योतिष बाखला की मां दवलेन बाखला।

गांव में एक महिला से मुलाकात हुई जो अपने घर के आगे बैठी थी। उनके हाथ में एंड्रॉयड मोबाइल था। वे बार-बार मोबाइल की ओर देख रही थी। पूछने पर उन्होंने बताया कि उनका नाम दवलेन बाखला है। उनका इकलौता बेटा है जो पिछले कुछ महीने पहले काम के लिए उत्तराखंड गया था। उन्होंने बताया कि मेरा बेटा ज्योतिष बाखला 29 साल का है। कुछ दिनों पहले वीडियो कॉल पर बात हुई थी। लेकिन जब से त्रासदी की खबर सुनी है, मन बेचैन है। जब तक उससे बात नहीं होगी, कलेजे को ठंडक नहीं मिलेगी। बेटे के लापता होने की खबर के बाद से ही मन बहुत घबरा रहा है। मेरा तो एकमात्र सहारा बेटा ही हैै।

रविंद्र उरांव के बड़े भाई शशि उरांव।

गांव के ही 23 साल के रविंद्र उरांव के बड़े भाई शशि उरांव से बातचीत में पता चला कि छोटी बहन की शादी करनी है। मैं छोटा-मोटा काम करके घर का खर्च तो चला लेता हूं लेकिन अन्य खर्च और बहन की शादी में होने वाले खर्च को देख रविंद्र मजदूरी के लिए उत्तराखंड गया था। तीन दिन पहले हादसे की सूचना टीवी पर मिली तो मन बेचैन हो गया। काफी सोचने समझने के बाद मैंने इस बारे में मां-पिताजी को बताया। वो टीवी देखकर रोने लगे। अब तक रविंद्र का कुछ पता नहीं चल पाया। हम उत्तराखंड में लगातार ठेकेदार से बात कर रहे हैं।

कुलदीप महतो की पत्नी हेमंती देवी अपनी दोनों बच्चियों के साथ।कुलदीप महतो की पत्नी हेमंती देवी अपनी दोनों बच्चियों के साथ।

उधर, रामगढ़ में चोकाद गांव के निवासी कुलदीप महतो भी इस त्रासदी में लापता हो गए हैं। उसकी पत्नी हेमंती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। इनकी दो बेटियां हैं। हेमंती देवी ने बताया कि हादसे के एक दिन पहले मेरे भाई की उनसे फोन पर बात हुई थी। जब मैंने बात करने के लिए फोन लिया तो उन्होंने यह कहते हुए कॉल काट दिया कि ड्यूटी पर आ गया हूं। बाद में बात करूंगा। हेमंती देवी रो-रोकर यही कह रही है कि यह जिंदगी अब कैसे कटेगी। दो छोटी-छोटी बेटियां हैं, इनकी परवरिश कैसे होगी।

वहीं, चोकाद गांव के निवासी बिरसाई महतो की शादी 7 वर्ष पूर्व हुई थी। बिरसाई के परिवार में पत्नी और पिता हैं। मिथिलेश महतो के घर पर पत्नी, एक बेटी और माता-पिता हैं। युवकाें के परिजनाें ने कहा कि घर की हालत खराब है। परिवार के सदस्य मजदूरी कर भरण पोषण करते हैं। आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए बेटे उत्तराखंड गए थे। पर उनके लापता हो जाने से परिवार

Report By :- PALAK SINGH, SHADAB KHAN, ANUJA AWASTHI, GULZAR KHAN, NEWS DESK,  NATION EXPRESS, RANCHI, रामगढ़/लोहरदगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309