Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

जल्दी ही रांची में ऑटो का चलना बंद हो जायेगा, दुकान एक-एक दिन के अंतराल पर खुलेगी

0 359

रांची :- कैबिनेट (cabinet) झारखंड संक्रामक रोग अधिनियम 2020 को तो मंजूरी दे दी, लेकिन लॉकडाउन (lockdown) पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया. मंत्रिपरिषद ने इस पर फैसला लेने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (cm hemant soren) के अधिकृत कर दिया.

हेमंत सरकार के मंत्रियों ने कहा कि स्थिति का आकलन करने के बाद मुख्यमंत्री इस पर फैसला करेंगे.

 

इसके बाद ही खबर आयी है कि आपदा प्रबंधन (disaster management) से जुड़ी एक टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपनी एक रिपोर्ट सौंपी है. इसमें ऑटो (auto) का परिचालन बंद करने और दुकानों को एक-एक दिन के अंतराल पर खोलने का सुझाव दिया गया है. अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बाजारों (bazaar) को खोलने का सरकार ने निर्णय लिया था. सरकार के फैसले को लोगों ने लॉकडाउन का खात्मा मान लिया और खुलेआम इधर-उधर घूमने लगे.

 

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि झारखंड के उद्योगपतियों के संगठन ने पहले ही यह फैसला ले रखा है कि वह सप्ताह में तीन दिन ही दुकान खोलेंगे. यानी आज जो दुकान खुलेगी, वह कल नहीं खुलेगी. बहरहाल, कथित तौर पर आपदा प्रबंधन से जुड़ी टीम की जिस रिपोर्ट का जिक्र सोशल मीडिया में किया जा रहा है, उसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. झारखंड में अब तक 6761 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. इनमें 518 लोग ऐसे हैं, जिनकी रिपोर्ट पिछले 24 घंटे के दौरान आयी है. सरकारी आंकड़े बताते हैं कि 65 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस वक्त राज्य में कोरोना के 3,648 एक्टिव केस हैं, तो 3,048 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

Report By:- Khushi Khan (Ranchi)

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309