Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

पं.राजकुमार शुक्ल जी की 145वीं जयंती पर साहित्योदय शब्दांजलि का विशेष आयोजन

0 300

SHADAB KHAN, NATION EXPRESS DESK, RANCHI:- मोहनदास करमचंद गाँधी को महात्मा बनाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित राजकुमार शुक्ल की 145 वीं जयंती पर अंतर्राष्ट्रीय गोष्ठी सह परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है जिसका पूरे विश्व में एक साथ 3 चैनलों पर लाइव प्रसारण होगा।
यह कार्यक्रम 23 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे से शुरू होगा जिसमें देश ,विदेश सहित कई राज्यों के शिक्षाविद, बुद्धिजीवी ,अभिनेता ,समाजसेवी भाग लेंगे जिसके तहत गांधीवादी विचारक पद्मश्री डॉ. एसएन सुब्बाराव, राजेश जैस फिल्म अभिनेता मुंबई ,डॉ अमर कुमार अमर निदेशक डीडी न्यूज़ नई दिल्ली ,श्री भैरव लाल दास वरिष्ठ लेखक पटना बिहार, श्री अशोक व्यास वरिष्ठ पत्रकार न्यूयॉर्क ,कृपा रंजन प्रसाद फिल्म निर्देशक हॉलीवुड न्यूयॉर्क ,,डॉ राम सिंह प्राचार्य डीपीएस स्कूल रांची , डॉ सुजाता चौधरी वरिष्ठ लेखिका पूर्णिया बिहार, ऋषि प्रकाश मिश्रा ,फिल्म अभिनेता, निर्देशक झारखंड ,भूपेंद्र प्रसाद प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र नई दिल्ली उक्त आशय की जानकारी देते हुए पंडित राजकुमार शुक्ल फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि कार्यक्रम का विषय: ” भारत की आज़ादी में पंडित राजकुमार शुक्ल का योगदान” है.

इससे पूर्व हरसाल विशेष कार्यक्रमों के आयोजन किया जाता रहा है लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए इसबार ऑनलाइन लाइव कार्यक्रम सेमिनार कर उन्हें शब्दांजलि सुमन अर्पित किया जाएगा। पंडित शुक्ल के सभी चाहने वाले लाइव कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी शब्दांजलि दे सकते हैं। उनकी टिप्पणियों को भी हम कार्यक्रम के दौरान लाइव दिखाते रहेंगे।

- Advertisement -

rajkumar shukla the man who brought mahatma gandhi to champaran
कार्यक्रम की शुरुआत में पंडित राजकुमार शुक्ल और गांधी के ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लाइव कर रहे चैनल को दुनियाभर के 70 से अधिक देश, 67 भाषा और सौ से अधिक शहरों के लाखों दर्शक जुड़े हुए हैं । पंडित राजकुमार शुक्ल को समर्पित यह विशेष शब्दांजलि उसी कार्यक्रम की महत्वपूर्ण कड़ी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित राजकुमार शुक्ला फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय राय करेंगे वही कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात टीवी पत्रकार और सुप्रसिद्ध साहित्यकार पंकज प्रियम करेंगे। साहित्योदय के सहयोग से राजकुमार शुक्ल फाउंडेशन यह कार्यक्रम आयोजित कर है।

Report By :- SHADAB KHAN, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309