NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
झारखंड के नामकुम इलाके में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। इस हादसे में दो युवतियों की मौत हो गयी जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। राजधानी रांची में रफ्तार के कहर के कई मामले सामने आये हैं। इस हादसे का शिकार हुए लोग छात्र हैं। सभी एक स्कूटी में सवार थे। सूत्रों के अनुसार उनके गाड़ी की रफ्तार भी तेज थी।
मंगलवार को नामकुम क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल है उसे अस्पताल भेजा गया है जहां उसका इलाज चल रहा है, युवक भी गंभीर रूप से घायल है।
घटना नामकुम के तुपुदाना लिंक रोड के कोजाटोली के पास हुई है। स्कूटी में सवार युवक रफ्तार में था। टक्कर में बाइक पर सवार दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गयी,। युवती नामकुम चाय बागान की रहने वाली बताई जा रही है जबकि इस हादसे में घायल घाघरा का रहने वाला है। बाइक संदीप तिर्की के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है। घायल युवक की हालत थोड़ी स्थिर होगी तो पुलिस उससे भी पूछताछ कर सकती है। आसपास के लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की है।
Report By :- ADITI PANDIT, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI