Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

एक्शन में रांची के एसएसपी

0 402

 रांची:- SSP सुरेंद्र कुमार झा पद संभालने के बाद राजधानी की विधि-व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुट गए हैं। इस संबंध में NATION EXPRESS ने उनसे बातचीत की। उन्होंने बताया कि थाना( POLICE STATION) में शिकायत के लिए घंटों खड़ा नहीं रहना होगा। ट्रैफिक व्यवस्था जल्द दुरूस्त होगी।

ट्रैफिक (TRAFFIC) बूथ पर पैसे की उगाही पर कहा कि ऐसे पुलिसकर्मी सस्पेंड होंगे। जिससे भी पूछताछ करनी है वह सड़क किनारे करें। SSP सुरेंद्र कुमार झा पद संभालने के बाद राजधानी की विधि-व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुट गए हैं। इस संबंध में NATION EXPRESS NEWS ने उनसे बातचीत की। उन्होंने बताया कि थाना में शिकायत के लिए घंटों खड़ा नहीं रहना होगा।

- Advertisement -

SSP की सख्त हिदायत… महिला, बुजुर्ग व बच्चे सवार बाइक को ना रोकें !

ट्रैफिक व्यवस्था जल्द दुरूस्त होगी। ट्रैफिक बूथ पर पैसे की उगाही पर कहा कि ऐसे पुलिसकर्मी सस्पेंड होंगे। जिससे भी पूछताछ करनी है वह सड़क किनारे करें। यह व्यक्तिगत तौर पर भी मैंने अनुभव किया है कि बाइक सवार लोगों को ट्रैफिक पुलिस (TRAFFIC POLICE) कागजात जांच के नाम पर रोकती है। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायत दिया जाएगा कि वैसे बाइक जिस पर महिला, बुजुर्ग व बच्चे सवार हों, उन्हें कतई ना रोकें। अपराधी किस्म के लोगों पर विशेष ध्यान देना है। बेवजह किसी को परेशान करते पाए जाने पर तुरंत दोषी ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया जाएगा।  कई थाना क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है लोग 100 डायल पर सूचना दें। नाम और पता गुप्त रखा जाएगा। जहां से भी पुख्ता जानकारी मिलेगी, वहां के थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।.

Report :- Shadab Khan (Ranchi)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309