Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रांची के SSP सुरेंद्र झा हुए कोरोना से संक्रमित, होम आइसोलेट हुए SSP

0 380

NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सुरेंद्र कुमार झा होम आइसोलेशन में चले गए हैं। फिलहाल SSP अपने घर पर ही रह रहे हैं और डॉक्टर की एक टीम लगातार उन पर नजर बनाए हुए है।

surendra jha new ssp of ranchi four ips officers transferred in jharkhand |  सुरेंद्र झा रांची के नये एसएसपी बने, झारखंड के चार आइपीएस अधिकारियों की हुई  ट्रांसफर-पोस्टिंग

- Advertisement -

एसएसपी के संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाकर सैंपल कलेक्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से मोरहाबादी मैदान में धरने पर बैठे सहायक पुलिस कर्मियों से वार्ता के लिए पहुंचे एसएसपी के साथ सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी और ट्रैफिक एसपी समेत अन्य कई डीएसपी और थानेदार भी मौजूद थे। ऐसे में अब इन सभी को कोरोना जांच कराना अनिवार्य होगा।

Report By :- SHADAB KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309