Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

खादगढ़ा बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर भी बनाया गया स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर

0 877

HEALTH DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

रांची के शहरी क्षेत्र में अब सात स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर में कोरोना जांच के लिए सैंपल जमा करने का काम शुरू हो गया है। गुरुवार से खादगढ़ा बस स्टैंड और बिरसा मुंडा एयरपोर्ट परिसर में भी सेंटर काम करने लगा। लोग कोरोना जांच के लिए अपना सैंपल जमा करा रहे हैं।

मालूम हो कि जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में शहर के आठ स्थानों पर स्टैटिक सेंटर बनाया गया था। लेकिन सेंटर का लोकेशन सही नहीं होने के कारण लोग काफी कम संख्या में जांच कराने के लिए आ रहे थे। जिस कारण बरियातू और रातू रोड सेंटर को बंद कर दिया गया। वहीं, मंगलवार को हरमू स्थित स्वागत बैंक्वेट हॉल में चल रहे सेंटर को भी बंद कर दिया गया।

- Advertisement -

20% of Jharkhand MLAs have tested Covid +ve, Cong MLA latest victim - ranchi  - Hindustan Times

तीन सेंटरों के बंद करने के बाद अब दो सेंटर नई जगह पर शुरू किया गया। सभी सेंटर में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सैंपल कलेक्शन का कार्य होगा। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इन सेंटरों में पहुंचे और कोरोना जांच कराएं। बुधवार को सभी सात सेंटरों में कुल 835 लोगों के सैंपल कलेक्ट हुए- जिसमें 74 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

कहां हो रहा सैंपल क्लेक्शन

  • जिला स्कूल
  • राम लखन सिंह यादव कॉलेज
  • डोरंडा कॉलेज
  • वेलनेस सेंटर, धुर्वा
  • तरुण विकास मध्य विद्यालय, चुटिया
  • खादगढ़ा बस स्टैंड
  • बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची

      Report By :- SHADAB KHAN, HEALTH DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309