Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

भाजपा नेताओं पर पत्थरबाजी: ममता बोलीं- नड्डा-फड्डा नौटंकियां करवाते हैं; भाजपा अध्यक्ष बोले- ये बंगाल नहीं, ममता के संस्कार हैं

0 296

NATION EXPRESS BUREAU, KOLKATTA

पश्चिम बंगाल दौरे पर गए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर गुरुवार को तृणमूल (TMC) समर्थकों ने पथराव कर दिया। नड्डा कोलकाता से 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर शहर जा रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने रास्ता रोकने की कोशिश की। हमले में महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी घायल हुए। सुरक्षा में लापरवाही पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ममता बनर्जी सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

इसके बाद शाम को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तंज कसते हुए कहा कि ध्यान खींचने के लिए भाजपा नौटंकी कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई और काम नहीं है। कभी गृह मंत्री यहां होते हैं, तो कभी चड्‌ढा, नड्‌डा, फड्‌डा और भड्‌ढा। जब उन्हें ऑडियंस नहीं मिलती, तो वे अपने कार्यकर्ताओं से ऐसी नौटंकियां करवाते हैं।

- Advertisement -

ममता के बयान पर पलटवार करते हुए नड्डा ने कहा, ‘मुझे बताया गया कि उन्होंने मेरे बारे में बहुत सारी संज्ञाएं दी हैं। यह उनके संस्कारों के बारे में बताता है। यह बंगाल का कल्चर नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि बंगाल की भाषा सुंदर है, बंगाल की संस्कृति सबसे सुंदर है। ममता जी जिस शब्दावली का प्रयोग करती है, वह बताता है कि उन्होंने बंगाल को समझा ही नहीं है। बंगाल हम सभी का है। हम सभी बंगाल के लिए गौरवान्वित होते रहे हैं।

पथराव से भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की कार के शीशे टूट गए।

चुनाव में भाजपा 200 सीट जीतेगी
उन्होंने कहा कि चुनाव में लोग ममता जी को नमस्कार कहने वाले हैं। बंगाल में कमल खिलेगा, हम 200 सीटें जीतकर आएंगे। उन्होंने कहा कि मैं 100 लोगों का तर्पण कर चुका हूं, सारे परिवार के सदस्य वहां मौजूद थे। जिन हालात में पॉलिटिकल मर्डर कराए गए, उसके बाद उन्हें बंगाल की जनता कभी माफ नहीं करेगी। बंगाल के लोगों को तय करना है कि जब इलेक्टिव प्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है तो आमजन का क्या होगा।

यहां अंतिम संस्कार में भी कट मनी लग रही
उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार बनानी चाहिए, जिसमें सभी का साथ हो सभी का विश्वास हो, यह निवेदन मैं बंगाल की जनता से करना चाहता हूं। यहां लूट हो रही है, राजनैतिक संरक्षण में हो रहे हैं। यह सब ममता जी के सीधे संरक्षण में हो रहा है। कोयला और बालू में लूट जारी है। अंतिम संस्कार में भी कट मनी लग रही।

कोविड में ममता का मिस मैनेजमेंट उजागर
उन्होंने कहा कि देश में कोविड की ट्रेजेडी हुई। इस दौरान मोदी को मैनेजर के तौर पर लोगों ने पहचाना और ममता को मिस मैनेजमेंट के तौर पर जाना गया। केंद्रीय टीम को कोलकाता के अस्पताल में घूमने नहीं दिया गया। राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यहां राशन में चोरी हुई। अम्फान में भ्रष्टाचार किया गया। हाईकोर्ट ने सीएसी से ऑडिट करवाए। इतना भय क्यों हैं मुख्यमंत्री को, जो वह इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गईं। यह पब्लिक मनी है, इसका कोई हिसाब-किताब नहीं है। जो पैसे मिले वह टीएमसी के कार्यकर्ताओं के अकाउंट में मिले।

Serious Lapses In Security During JP Naddas Visit: Bengal BJP Chief Dilip  ghosh writes to Amit Shah - जेपी नड्डा के काफिले की कार पर ईंट से हमला,  बंगाल BJP अध्यक्ष ने

TMC को लाग नकार देंगे
उन्होंने कहा कि अगर मैं बिहार के चुनाव की बात करूं, तो यह कहना चाहता हूं कि अब चाहे बिहार का चुनाव हो या कर्नाटक, यूपी या मध्यप्रदेश का चुनाव हो, सभी जगह परिवार की पार्टियों को लोगों ने नकार दिया है और भाजपा को सपोर्ट किया है। यही बंगाल में भी होगा। यहां भी परिवार की पार्टी को लोग नकार देंगे। मोदी जी को सपोर्ट करेंगे। यह ममता जी के फ्रस्ट्रेशन की ही कहानी है, जो वह इस तरह की शब्दावली का प्रयोग कर रही हैं। मैं स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि हम डबल इंजन की सरकार बनाएंगे।

कृषि मंत्री ने भी बंगाल से अपनी बात कहना शुरू की

वहीं, किसान आंदोलन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पश्चिम बंगाल में जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले से ही बात शुरू की। उन्होंने कहा कि बंगाल में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा के सांसद बंगाल में दौरे पर गए हैं। कार्यक्रम पहले से घोषित था। बंगाल की सरकार के ध्यान में भी वह कार्यक्रम था। इसके बावजूद जिस तरह की सुरक्षा चाहिए थी, वह नहीं मिली। आज उनके काफिले पर पथराव किया गया है।

ममता सरकार कर रही अनदेखी- तोमर

तोमर ने कहा कि वहां पर हमारे महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर भी पथराव किया गया है। काफी समय से ध्यान में आ रहा है कि बंगाल में हिंसक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। सामान्य तौर पर मतभेद होते हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं देखने को नहीं मिलती थीं।

उन्होंने कहा कि ये घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और यहां तक बढ़ गई हैं कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले पर पथराव हो रहा है। इस पर भी सरकार अनदेखी करे, ये निंदनीय है। मैं बंगाल की घटना की निंदा करता हूं और संबंधित लोगों पर कार्रवाई की मांग करता हूं।

Report By :- MANISHA SINGH, NATION EXPRESS BUREAU, KOLKATTA

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309