Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

निजीकरण के प्रस्ताव के खिलाफ बैंकों में आज और कल हड़ताल, 8 हजार शाखाओं पर लटका रहेगा ताला

0 356

BUSINESS DESK, NATION EXPRESS,  NEW DELHI

दो बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव के खिलाफ सोमवार और मंगलवार को देशभर में बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे। दो दिन बैंक बंद रहने से बैंकिंग कामकाज प्रभावित रहेगा। हड़ताल के चलते बैंक शाखाओं में पैसा निकालने और जमा करने, चेक क्लीयरेंस और ऋण मंजूरी जैसी सेवाओं पर असर पड़ेगा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) बैनर के तले नौ यूनियन ने हड़ताल का आह्वान किया है। ऑल इंडिया बैंक इम्प्लॉइज एसोसिएशन (एआईबीईए) के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने 10 लाख बैंककर्मियों के हड़ताल में शामिल होने का दावा किया है।

आज से बैंकों की दो दिन की हड़ताल, जानें-किन सेवाओं पर पड़ेगा असर? - Bank  strike today Which services are affected employees protest privatisation  tutd - AajTakभारतीय स्टेट बैंक और केनरा बैंक समेत कई सरकारी बैंकों ने पहले ही अपने ग्राहकों को जानकारी दे दी है कि सोमवार और मंगलवार को हड़ताल के चलते उनके कार्यालय और शाखाओं में कामकाज पर असर पड़ सकता है। इसके बावजूद बैंकों ने कहा है कि प्रस्तावित हड़ताल के दिन बैंकों और शाखों में बेहतर तरीके से कामकाज करने के लिए आवश्यक कदम उठा जा रहे हैं।

- Advertisement -

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में एलान किया था कि सरकार ने इस साल दो सरकारी बैंकों और एक बीमा कंपनी के निजीकरण का फैसला किया है। सरकार इससे पहले आईडीबीआई बैंक में अपनी ज्यादातर हिस्सेदारी भारतीय जीवन बीमा निगम को बेच चुकी है। पिछले चार साल में सार्वजनिक क्षेत्र के 14 बैंकों का विलय किया जा चुका है।

वेंकटचलम ने कहा कि 4, 9 और 10 मार्च को मुख्य श्रम आयुक्त के साथ हुई बैठक में कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। इसलिए 15 और 16 मार्च को लगातार दो दिन हड़ताल का फैसला लिया गया है। बैंकों के करीब 10 लाख कर्मचारी और अधिकारी इसमें हिस्सा लेंगे।

United Forum of Bank Union said - against the privatization of banks, on  March 15 and 16, bankers from all over the country will be on strike |  यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक

हड़ताल के दौरान काम करेंगे एटीएम
बैंकों के एटीएम हड़ताल के दौरान संचालित रहेंगे। शनिवार और रविवार को भी अवकाश के कारण बैंक बंद थे। इस कारण सेवाओं पर ज्यादा प्रभाव पड़ेगा।

ये यूनियन हड़ताल में हैं शामिल
मार्च क्लोजिंग और पेमेंट करने की समस्या से व्यापारी परेशान हैं। पेमेंट के लिए व्यापारियों के पास आनलाइन पेमेंट का ऑप्शन खुला है। इस हड़ताल में यूनाइटेड फ्रंट और बैंक यूनियंस (UFBU) में ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन (AIBA) आल इंडिया बैंक आफिसर्स कन्फेडरेशन (AIBOC) नेशनल कंफेडरेशन आफ बैंक एंप्लाइज (NCBE) आल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA) और बैंक एंप्लाइज कंफेडरेशन आफ इंडिया (BIFI) शामिल हैं।

Report By :- ANUJA AWASTHI, BUSINESS DESK, NATION EXPRESS,  NEW DELHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309