Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

सांसों की डोर को बचाने की जद्दोजहद,ऑक्सीजन के लिए तड़पते लोग, कहीं टूट ना जाए सांसें हर पल का खौफ

0 402

NEWS DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

पूरा देश इस वक्त बस यही प्रार्थना कर रहा है कि किसी तरह बुरा वक्त कट जाए. कोरोना के नए केस ने तीन लाख का आंकड़ा पार कर लिया. इतने ज्यादा मरीजों के बोझ से देश का सिस्टम चरमराने लगा है. उन मरीजों के लिए आफत की घड़ी है जो अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. Hospital तो Oxygen ना होने की बात कहकर अपने हाथ खड़े कर रहे हैं लेकिन मरीजों और तीमारदारों के लिए बेहद मुश्किल घड़ी है.

इंडिया कर रहा है दुआ

पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर जिस तरह का कहर बरपा रही है उससे लगभग हर राज्य में ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है। कोरोना मरीजों की एक-एक सांस बचाने के लिए उनके परिजन, डॉक्टर कैसे जद्दोजहद कर रहे हैं उसकी तस्वीरें बेहद मार्मिक हैं। कोई जिसे अस्पताल में बेड नहीं मिला वह अस्पताल के बाहर अपनी कार या एंबुलेंस में ही ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर जिंदगी बचाने की इस जंग को लड़ रहा है। वहीं कई लोग लंबी लाइनों में लगकर अपने परिजनों के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर रिफिल कराने के लिए खड़े हैं। आगे देखें ऐसी ही कुछ तस्वीरें जो आपको अंदर तक झकझोर सकती हैं साथ ही ये संदेश भी देती हैं कि अपना और अपनों का बहुत खयाल रखें ताकि कोरोना का संक्रमण आपसे दूर ही रहे….oxygen in delhi

- Advertisement -

यह तस्वीर दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल की है। यहां बेड न होने के चलते बीमार महिला एंबुलेंस के अंदर ही लेटी है और उसे ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है।

दिल्ली के शांति मुकुंद अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होने के बाद एक मरीज जहां एंबुलेंस के अंदर ऑक्सीजन का सिलिंडर का सहारा ले सांसें ले रही हैं, वहीं उसके सामने एक मरीज ने अपनी कार के अंदर ही ऑक्सीजन सपोर्ट ले रखा है।

कानपुर के एलएलआर अस्पताल में मरीजों को बेड की कमी के चलते बेड शेयर करना पड़ रहा है। यहां गंभीर मरीज भी बुरी स्थिति में है।

oxygen in delhiदिल्ली के मायापुरी में ऑक्सीजन फिलिंग सेंटर के बाहर लगी लोगों की लाइन। यहां लोग घंटों इंतजार कर अपनों के लिए ऑक्सीजन ले रहे हैं।

दिल्ली के मायापुरी में अपने बीमार परिजन के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर जाते लोग। यह नजारा भी एलएलआर अस्पताल का है जहां अस्पताल की गैलरी में स्ट्रेचर पर मरीAज लेटा हुआ है क्योंकि यहां बेड की कमी हो गई है।

Report By :- NEHA MALLIK / SHADAB KHAN / MADHURI SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRES

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309