Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

व्यापक विरोध और कोरोना के बीच शुरू हुई जेईई मेन की परीक्षा, ड सैनिटाइज, थर्मल स्क्रिनिंग के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सेंटर के अंदर पहुंचे स्टूडेंट्स,

0 304

EDUCATION DESK, NATION EXPRESS, JHARKHAND/DELHI

छात्रों के व्यापक विरोध और कोरोना संक्रमण के बीच आज जेईई मेन परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और बचाव के कड़े प्रबंध किए गए हैं। इस बार हो रही परीक्षाओं में सबसे बड़ी चुनौती कोरोना से बचाव है। इसके लिए खास प्रबंध किए गए हैं। छात्र भी परीक्षा केंद्रों पर पूरी एहतियात के साथ आए हैं। हर छात्र अपने साथ हैंड सैनिटाइजर लेकर आया है, इसके अलावा छात्र मास्क और फेस शील्ड लगाकर पहुंचे हैं।

परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे छात्र

- Advertisement -

कुछ केंद्रों के बाहर नहीं हो रहा कोविड नियमों का पालन
देशभर में जेईई परीक्षाओं का आयोजन हो रहा है। कुछ केंद्रों के बाहर कोविड 19 नियम का पालन न होने की शिकायत मिली है। एनटीए ने राज्य सरकारों को कहा, केंद्र के बाहर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। एनटीए प्रतिदिन की सारी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को देगा।

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए गोल घेरे में खड़े छात्र।

राजधानी के आईएनओ तुपुदाना में बनाए गए सेंटर पर जेईई मेन का एग्जाम जारी है। एग्जाम शुरू होने के पहले छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर अंदर प्रवेश कराया गया। कोविड-19 से बचाव के लिए झारखंड सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन किया गया। छात्रों ने हैंड सैनिटाइज किया। फिर उनकी थर्मल स्क्रिनिंग की गई। इसके बाद अंदर उनके एडमिट कार्ड को भी सैनिटाइज्ड किया गया। सेंटर के अंदर छात्रों को थ्री लेयर मास्क भी उपलब्ध कराया गया।

Family of coronovirus infected Bangladeshi in S'pore to receive $10,000

 

राज्य में कुल 10 केंद्रों पर 22843 छात्र परीक्षा देंगे। सभी परीक्षा केंद्र आयोन डिजिटल जोन (आईडीजेड) हैं। यानी इन केंद्रों में ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए कंप्यूटर समेत अन्य सुविधाएं मौजूद हैं। रांची में दो केंद्र तुपुदाना और दूसरा टाटीसिल्वे बनाए गए हैं। छात्रों को डेढ़ घंटे पहले केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया था।

Coronavirus: India records 5 more confirmed cases of COVID-19, takes total  to 39

सुबह पांच बजे से ही पहुंचने लगे थे छात्र
एग्जाम सेंटर पर सुबह छात्र पांच बजे से ही पहुंचने शुरू हो गए थे। कुछ छात्र ऐसे भी थे जो रांची के बाहर से आए थे। सभी अपने-अपने तरीके से सेंटर तक पहुंचे। कुछ छात्रों ने कहा कि वे खुद की बाइक से यहां तक आए हैं तो कुछ छात्रों के माता-पिता कार से उन्हें यहां तक लेकर पहुंचे। सेंटर के बाहर पहुंचने के बाद छात्रों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए उचित दूरी पर गोला बनाया गया था। फिर तीन गेट बनाए गए थे जिससे छात्रों को सेंटर के अंदर एंट्री दी गई। हर गेट पर हैंड सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रिनिंग की व्यवस्था की गई थी।

India nears shutdown over coronavirus spread, more travel curbs imposed

राज्य के 5 जिलों में बनाए गए हैं 10 सेंटर

जिला सेंटर विद्यार्थी
रांची 02 8000
धनबाद 02 6000
जमशेदपुर 02 8000
बोकारो 02 3305
हजारीबाग 02 1577

 

कुछ छात्रों ने लगाया था फेस शील्ड

Face masks get fashionable: Local boutique finds demand for their stylish  selection - Forsyth Newsएग्जाम सेंटर पर पहुंचे कुछ छात्रों ने कोविड से खुद की सुरक्षा के लिए फेस शील्ड भी लगाया हुआ था। बता दें कि ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम (जेईई) मेन मंगलवार से शुरू हो गया है, जो 6 सितंबर तक चलेगा। कोविड-19 के कारण कड़े विरोध के बीच यह परीक्षा शुरू हो रही है। बदले माहौल के कारण इस परीक्षा को लेकर कई नियमों में बदलाव किए गए हैं। परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स को किन बातों का ख्याल रखना है, इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जरूरी जानकारी दी है।

Report By :- Arshi Khan / Muskan Singh, EDUCATION DESK, NATION EXPRESS, JHARKHAND/DELHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309