POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
पश्चिम बंगाल में 6 अप्रैल को तीसरे चरण में होनेवाले मतदान के लिए स्टार प्रचारक के रूप में कांग्रेस नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय व झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम शामिल किये गये हैं. पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची सोमवार को जारी कर दी है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल ने इस संबंध में भारत के निर्वाचन आयोग के सचिव को पत्र प्रेषित करते हुए स्टार प्रचारकों की सूची उपलब्ध करायी है.
इस सूची में सोनिया गांधी, डॉ मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, कैप्टन अमरिंदर सिंह, भूपेश बघेल, अधीर रंजन चौधरी, बीके हरिप्रसाद, सलमान खुर्शीद, सचिन पायलट, रणदीप सिंह सुरजेवाला, जतिन प्रसाद, सुबोधकांत सहाय, मनीष तिवारी, आरपीएन सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, मोहम्मद अजहरुद्दीन, इमरान प्रतापगढ़ी, अब्दुल मन्नान, प्रदीप भट्टाचार्य, दीपा दास मुंशी, एएच खान चौधरी, अभिजीत मुखर्जी, दीपेंद्र हुड्डा, आचार्य प्रमोद कृष्णम, आलमगीर आलम, जयवीर शेरगिल और बीपी सिंह के नाम शामिल हैं.
Report By :- SHADAB KHAN, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI