Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

Success Story: IPS सिमाला के नाम से खौफ खाते हैं अपराधी, फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम

0 879

NEWS DESK, NATION EXPRRESS, नई दिल्ली

भारत मे आईपीएस होना बहुत ही बड़ी बात होती है, उस पर भी खूबसूरत होना वर्दी पर चार चांद लगा देते हैं : आईपीएस सिमाला प्रसाद

बॉलीवुड फिल्म में भी काम कर चुकी हैं ये लेडी IPS, अचानक चर्चा में आईं..

सिमाला नक्सली क्षेत्र में अपने बेखौफ अंदाज के लिए जानी जाती हैं. 

कई लोगों के लिए खूबसूरती की परिभाषा सिर्फ शारीरिक सुंदरता से होती है। लेकिन शरीर की खूबसूरती से कई ज्यादा मायने रखती है दिमाग और दिल की सुंदरता। हमारा दिल और दिमाग जितना ज्यादा एक्टिव रहेगा हमारा शरीर भी उतना ही आकर्षित लगेगा। हमने कई लोगों को कहते सुना होगा की खूबसूरत महिलाओं के पास दिमाग कम होता है या जिनके पास दिमाग होता है वो महिलाएं ज्यादा खूबसूरत नहीं होती हैं। हालांकि ये सिर्फ लोगों का भ्रम है भारत में कई ऐसी महिलाएं जो खूबसूरत होने के साथ-साथ बहुत होशियार भी है, तो चलिए आज हम आपको मिलवाते है आईपीएस आईपीएस सिमाला प्रसाद से जिन्हें देखकर आप भी कहोगे की वाह क्या बात है…

- Advertisement -

Simala Prasad journey from IPS officer to Bollywood Actress, Know how she  balances work and films | IPS Simala Prasad के नाम से खौफ खाते हैं अपराधी,  बॉलीवुड की इन फिल्मों कर

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की कहानी अन्य के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन जाती है. इसके पीछे की वजह उनकी मेहनत और लगन होती है. ऐसी ही कहानी आईपीएस अफसर सिमाला प्रसाद की है. सिमाला का जन्म 8 अक्टूबर 1980 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल हुआ था. वह मध्य प्रदेश कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं. सिमाला नक्सली क्षेत्र में अपने बेखौफ अंदाज के लिए जानी जाती हैं.

39 Ips Officer Transfer In Madhya Pradesh, Actress And Ips Simala Prasad  Became A Sp Of Betul

बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हैं सिमाला
आईपीएस ऑफिसर सिमाला प्रसाद (IPS Officer Simala Prasad) ने अपनी पढ़ाई सेंट जोसफ कोएड स्‍कूल से शुरू की थी. इसके बाद उन्होंने ‘स्‍टूडेंट फॉर एक्‍सीलेंस’ (Student For Excellence) से बीकॉम किया और फिर भोपाल के बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में पीजी किया. वे गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं.

Meet IPS officer Simala Prasad, who has cleared UPSC in first attempt and  acted in Bollywood films tooDSP के पद पर भी कर चुकी हैं काम
आईपीएस बनने से पहले सिमाला पीएससी परीक्षा पास करने के बाद पहली पोस्टिंग डीएसपी के तौर पर मिली थी. उसी दौरान यानि कि 20210 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईपीएस ऑफिसर बन गईं (Simala Prasad IPS).

Simala Prasad journey from IPS officer to Bollywood Actress, Know how she  balances work and films | IPS Simala Prasad के नाम से खौफ खाते हैं अपराधी,  बॉलीवुड की इन फिल्मों करसेल्फ स्टडी के दम पर हासिल की सफलता
डीएसपी के पद पर रहने के साथ ही वे यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करती रहीं. सेल्फ स्टडी करके अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने परीक्षा पास कर ली थी. सिमाला का मानना है कि सिविल सर्विसेज परीक्षा को सही गाइडेंस और सेल्फ स्टडी के दम पर पास किया जा सकता है. हालांकि इसको लेकर अभ्यर्थियों को सबसे पहले सिलेबस और एग्जाम पैटर्न का एनालिसिस करना पड़ेगा.

बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं ये IPS अफसर, बनीं बैतूल एसपी

बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं ये IPS अफसर, बनीं बैतूल एसपी

सिमाला पर बन चुकी है फिल्म
सिमाला प्रसाद ने फिल्म अलिफ में शम्मी का रोल निभाया है. इस फिल्म में मदरसे से स्कूल तक की कहानी को दर्शाया गया है. ये फिल्म तालीम की अहमियत को अच्छे तारीके रिप्रजेंट करती है. यह फील्म नवंबर 2016 में इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ क्वींसलैंड में बतौर प्रीमियर प्रदर्शित हुई और फरवरी 2017 में रिलीज हुई थी.

Report By :- AFSHA ANJUM / RICHA TRAPATHI, NEWS DESK, NATION EXPRRESS, नई दिल्ली

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309