मुंबई:- सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput death case) में सीबीआई के साथ ही साथ प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ED) भी जांच कर रहा है। ऐसे में आज ईडी ने रिया चक्रवर्ती को 7 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद रिया अब ईडी के ऑफिस पहुंच चुकी हैं।
याद दिला दें कि रिया चक्रवर्ती ने प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं होने की अपील की थी, लेकिन रिया की इस अपील को प्रवर्तन निदेशालय ने खारिज कर दिया था। जिसके बाद अब रिया को पेश होना पड़ा है। सोशल मीडिया पर रिया की तस्वीरें भी सामने आई हैं।
बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने अपील में कहा था कि जब तक सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पूरी न हो जाए तब तक के लिए उनके बयान को दर्ज ना किया जाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया को ईडी का समन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर मिला था। वहीं अभिनेत्री ने इसका जवाब मेल से दिया था।
ईडी का रिया को समन क्यों ?
सुशांत केस की जांच पहले मुंबई पुलिस कर रही था। लेकिन दिवंगत अभिनेता के पिता केके सिंह की पटना में करवाई गई एफआईआर के बाद केस में बिहार पुलिस भी शामिल हो गई। एफआईआर में रिया और उनके परिवार पर कई संगीन आरोप लगे थे जिसमें रिया द्वारा सुशांत के पैसों के लेनदेन करने का भी आरोप था। ऐसे में ईडी भी अब इस मामले में जांच कर रहा है।
गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा (मुंबई) स्थित अपने फ्लैट में मृत मिले थे। जिसके बाद शुरुआती जांच में इस मामले को नेपोटिज्म से जोड़कर देखा जा रहा था, लेकिन केके सिंह की एफआईआर के बाद में इस केस का पूरा एंगल ही चेंज हो गया। केके सिंह की एफआईआर के बाद में कई और सितारों और सुशांत के परिचितों ने रिया चक्रवर्ती पर ही आरोप लगाए हैं। ऐसे में सीबीआई ने भी रिया समेत छह लोगों के खिलाफ जांच शुरू की है।
Report By :- Shreya Singh (Mumbai)