Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

Sushant Singh Rajput Death Case: बेहद तेज तर्रार हैं सवाल पूछ रहीं IPS अधिकारी नुपुर कुछ छिपा नहीं पाएंगी रिया!

0 365

Bollywood Desk, NATION EXPRESS, MUMBAI

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई की टीम लगातार जांच में जुटी हुई है। इसी कड़ी में जांच एजेंसी आज सुशांत की दोस्त रहीं रिया चक्रवर्ती से पूछताछ में जुटी हुई है। मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट हाउस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से सीबीआई की दिग्गज अफसर नुपुर प्रसाद पूछताछ में कर रही हैं। उनके साथ सीबीआई अफसर अनिल यादव भी हैं। नुपुर जिस तरह की तेज तर्रार अफसर हैं ऐसे में ये तय है कि रिया उनके सामने कुछ भी छिपा नहीं पाएंगी। आइये जानते हैं रिया से पूछताछ में जुटी नुपुर प्रसाद का क्या है बिहार से कनेक्शन? कैसे तेवर वाले हैं सीबीआई के दोनों अफसर?

sushant singh rajput death case: cbi officer nupur prasad anil yadav questions rhea chakraborty mumbai

- Advertisement -

रिया चक्रवर्ती से पूछताछ में सीबीआई की एसपी नुपुर चक्रवर्ती के पास सवालों की लंबी फेहरिस्त है। एक के बाद सवाल रिया से पूछे जा रहे हैं। सुशांत केस की परतें खोलने में जुटीं सीबीआई की एसपी नुपुर बिहार की महिला IPS हैं। नुपुर बिहार के गया जिले के टिकारी की रहने वाली हैं। फिलहाल, वह सीबीआई में बतौर एसपी के पोस्‍ट पर कार्यरत हैं। रिया से पूछताछ में सीबीआई के अधिकारी अनिल यादव भी शामिल हैं। वो इस केस में इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर हैं।

2007 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं नुपुर

2007-

गया के टिकारी के सलेमपुर गांव की नुपुर प्रसाद 2007 बैच की एजीएमयूटी कैडर की आईपीएस हैं। वह दिल्ली के शाहदरा की डीसीपी भी रह चुकी हैं। सीबीआई में उनका अपॉइंटमेंट 2019 में हुआ था। सुशांत केस के लिए सीबीआई ने जिस टीम का गठन किया है, उसमें 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी और सीबीआई के संयुक्त निदेशक मनोज शशिधर शामिल हैं। वहीं, केस का सुपरविजन 2004 बैच की महिला आईपीएस अधिकारी गगनदीप गंभीर करेंगी।

सुशांत केस में इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर हैं अनिल यादव

मुंबई में रिया से जारी पूछताछ में सीबीआई अधिकारी अनिल यादव भी शामिल हैं। वो इस केस में इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर हैं। मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले और एमबीबीएस छात्रा नम्रता डामोर की मौत के मामले में भी अनिल यादव जांच अधिकारी रहे हैं। इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला, ऑगस्टा वेस्टलैंड, शोपियां रेप केस और विजय माल्या केस की जांच में भी उन्हें अहम जिम्मेदारी दी गई थी।

सुशांत संग रिश्‍ते को लेकर सीबीआई की पूछताछ

रिया से पूछताछ के मुद्दे पर अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसमें सीबीआई की टीम सुशांत सिंह से उनके रिश्‍ते और पैसों को लेकर पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही माना जा रहा कि जांच टीम हार्ड डिस्‍क के बारे में पूछताछ कर सकती है, जिसके बारे में सिद्धार्थ पिठानी ने अपने बयान में जिक्र किया है। सीबीआई की पूछताछ 8 जून से 14 जून के घटनाक्रम पर फोकस रह सकती है, सीबीआई यही जानना चाहेगी कि इस बीच क्‍या-क्‍या हुआ? रिया इस दौरान कहां थीं और क्‍या कर रही थीं?

Report By :- Aaliya Alisha, Bollywood Desk, NATION EXPRESS, MUMBAI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309