CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
रांची के सदर अस्पताल में एक लिफ्टमैन की संदेहास्पद मौत हो गई है। मृतक की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई। घटना मंगलवार देर रात 12 बजे की है। अस्पताल परिसर के एंबुलेस वाले इलाके में राहुल का शव मिला था। आनन-फानन में उसे एडमिट कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एस मंडल ने बताया कि जहां शव था वहां खून के कोई निशान नहीं हैं। मृतक के सिर में कोई चोट के निशान नहीं हैं। हाथ और पैर में फ्रैक्चर है। परिजन दोस्तों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि उनकी 9 बजे रात में बात हुई थी उसने बताया था कि वे दोस्तों के साथ हैं।
पुलिस ने कहा- पांचवे फ्लोर की खिड़की से गिरने से हुई है मौत
लोअर बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या गिरने से मौत का मामला लग रहा है। पांचवे फ्लोर पर एक ओपन खिड़की थी। उसी के नीचे यह मिला है। वह कमर और हाथ के बल गिरा है। जिसके कारण उसका दाहिना पैर और बायां हाथ टूटा हुआ है। बायें तरफ कमर के हिस्से में ही जख्म का निशान हैं। उन्होंने बताया है कि गिरा है या गिराया गया है इसकी जांच की जा रही है।
परिजन शिकायत करेंगे तब होगी जांच
मृतक मूल रूप से पलामू का रहने वाला था। वह अपने परिजनों के साथ अस्पताल परिसर में रहता था। थाना प्रभारी ने बताया कि अगर परिजन शिकायत करते हैं तब मामले की जांच की जाएगी। मृतक गिरा है या गिराया गया है इसकी तफ्तीश जारी है। बिना जांच के कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।
Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI