ए एस पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस : छात्र-छात्राओं ने पेश किया दिलचस्प और रंगारंग कार्यक्रम
EDUCATION DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
गायन, नृत्य और छोटे बच्चों की प्रस्तुतियों ने समां बांधा
ए एस पब्लिक स्कूल मौलानाआजाद कॉलोनी, लोवाडीह में बुधवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। मौके पर छात्र छात्राओं ने स्कूल को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया, सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं ने स्कूल के प्रिंसिपल मसीहुद्दीन खान को फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत गान गाकर स्वागत किया। उसके बाद प्रिंसिपल मसीहुद्दीन खान ने केक काटकर और डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की
- Advertisement -
शिक्षक दिवस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढ़ कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छोटे-छोटे बच्चियों का कार्यक्रम काफी मनोरंजक था। लोग मंत्र मुग्ध हो गए। कार्यक्रम में बच्चों ने शिक्षक व विद्यार्थी का भी किरदार अदा किया, छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षक के सम्मान में कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये, सभी क्लास के बच्चों ने अपनी अपनी क्लास को बहुत ही खूबसूरती से सजाया जिसे देखकर सभी शिक्षक गण मंत्र मुग्ध हो गए। कार्यक्रम एक से बढ़कर एक थे। जिसकी सभी शिक्षक गण ने दिल से प्रशंसा की डफली वाले, शिव तांडव, आशियाना ढूंढता हूँ ,चोरी चोरी दिल तेरा चुरायेंगे, तुझ में रब दिखता है जैसे कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। सभी क्लास के शिक्षक को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
चिट गेम के अंतर्गत सभी शिक्षक शिक्षकों को निकली गई चिट के अनुसार अपनी प्रस्तुति देनी थी जिसमें चुटकुला, गायन नृत्य , शायरी आदि शिक्षक शिक्षाओं द्वारा प्रस्तुत की गई। कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने केसरिया तेरा इश्क है पिया गाने पर सामूहिक नृत्य कर कर वहां उपस्थित समस्त दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कक्षा तीसरी के छात्र-छात्राओं ने मनोरम नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समा बांध दिया। तत्पश्चात कक्षा 11वीं तथा 12वीं के छात्रों ने अपने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। जिसमें शिक्षकों ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया तथा बच्चों के साथ पूर्ण आनंद का अनुभव किया।
ए एस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लघु नाटिका, गायन, भाषण, कविता व अध्यापक-अध्यापिकाओं की मिमिक्री आदि की प्रस्तुति दी। अध्यापक-अध्यापिकाओं ने भी इसमें बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। उनके लिए कुछ खेल के कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जैसे म्यूजिकल चेयर, लेमन रेस व रस्साकशी। विद्यार्थी भी अपने शिक्षकों के लिए सुंदर सुंदर ग्रीटिंग कार्ड्स बना कर लाए। ए एस पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने आमिर खान और रानी मुखर्जी का सॉन्ग आंखों से तूने यह क्या कह दिया पर डांस करके खूब वाहवाही लूटी !
शिक्षक दिवस समारोह के मौके पर प्रिंसिपल मसीहुद्दीन खान ने कहा कि शिक्षक हमारे अस्तित्व का आधार हैं। क्योंकि ये शिक्षक ही हमें सफलता के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करते हैं। शिक्षा देने के अलावा, शिक्षक हमारे चरित्र को ढालने और मूल्यों को स्थापित करने में मदद करते हैं। इसके अलावा वे स्टूडेंट्स को एक अच्छा नागरिक भी मनाने में मदद करते हैं। शिक्षक हमारे समाज के गुमनाम नायक हैं, जो अपने छात्रों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहला शिक्षक दिवस 5 सितंबर, 1962 को भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर मनाया गया था। प्रतिष्ठित विद्वान और दार्शनिक डॉ. राधाकृष्णन का मानना था कि शिक्षकों ने राष्ट्र के निर्माता के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 1962 से ही शिक्षक दिवस प्रतिवर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिन शिक्षकों को सम्मानित करने और समाज में उनके अमूल्य योगदान को पहचानने के लिए समर्पित है। साथ ही यह दिन शिक्षा के महत्व और हमारे जीवन को आकार देने में शिक्षकों के प्रभाव की भी याद दिलाता है।
मौके पर बोलते हुए प्रिंसिपल मसीहुद्दीन खान ने कहा कि शिक्षक ही समाज का निर्माण करता है। शिक्षकों के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेवारी होती है। शिक्षक समाज की रीढ़ है। शिक्षक की महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने आगे कहा कि अगर शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को बढ़िया से निभाएं तो देश को तरक्की करने से कोई नहीं रोक सकता।
धन्यवाद ज्ञापन स्कूल की शिक्षिका नजमा मिस और शगुफ्ता मिस ने किया।
देखिए, कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें…
Report By:- SIMRAN CHOUDHRY, EDUCATION DESK, NATION EXPRESS, RANCHI