घर से प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद क्षेत्र में तनाव ! मांस को देख भड़का लोगों का गुस्सा, आक्रोशित भीड़ ने घर में की तोड़फोड़
CITY DESK, NATION EXPRESS, गिरिडीह
गिरिडीह में एक घर से प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर पर तोड़फोड़ की। घटना रविवार देर रात बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ पंचायत के घाघरा गांव की है। इधर, सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ जितवाहन उरांव समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने प्रतिबंधित मांस बरामद कर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
- Advertisement -
मांस को देख भड़का लोगों का गुस्सा
गांव में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। दरअसल, गांव के एक व्यक्ति के घर में प्रतिबंधित मांस मिलने की सूचना पर लोग वहां पहुंचे। जबरदस्ती दरवाजा खुलवाया तो घर के अंदर प्रतिबंधित मांस मिला। इधर, मौका देख आरोपी वहां से फरार हो गया। मांस को देख भड़क गए और आरोपी के घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इधर, लोग इतने आक्रोशित थे कि पुलिस के पहुंचने पर भी नारेबाजी करते रहे। हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने माहौल को शांत कराया।
स्थिति नियंत्रण में है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा : एसडीपीओ
मामले में सदर एसडीपीओ जितवाहन उरांव ने बताया कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के घाघरा में प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की हरकत करने वाले को किसी भी परिस्थिति में छोड़ा नहीं जाएगा। सदर एसडीपीओ ने कहा- जिन लोगों पर आरोप लगा है, वे अभी फरार हैं। इस कारण उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। इलाके में पुलिस गश्त तेज कर दी गई है और गांव में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है।
बाबूलाल मरांडी बोले- झामुमो-कांग्रेस सरकार में ऐसी घटनाएं आम
इधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया X अकाउंट पर लिखा- ‘गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में गौ मांस का टुकड़ा फेंक कर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने और हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का कृत्य न केवल निंदनीय है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और आस्थाओं पर सीधा हमला है।’
झामुमो-कांग्रेस सरकार में ऐसी घटनाएं आम हो चुकी हैं। अपराधियों को पता है कि वोट बैंक के कारण झामुमो कांग्रेस की सरकार उन्हें संरक्षण देगी। हेमंत सरकार की शह पर हो रही गौ हत्या और हमारे पारंपरिक मूल्यों को नष्ट करने की साजिशें अब और नहीं सहन की जा सकतीं। ऐसे कृत्य सिर्फ समाज में अशांति फैलाने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं। सभ्य समाज में इस तरह के घृणित कृत्यों की कोई जगह नहीं हो सकती। हिंदू अस्मिता के साथ अब और खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Report By :- ALISHA SINGH, CITY DESK, NATION EXPRESS, गिरिडीह