केंद्र सरकार द्वारा लाया गया कृषि कानून किसानों के हित में नहीं बल्कि अंबानी अडानी के हित के लिए हैं :- कांग्रेस
POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
प्रखंड मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी के तत्वधान में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया इस सम्मेलन में प्रखंड के सभी पंचायतों के किसानों ने हिस्सा लिया दूरदराज से आये किसानों को कृषि कानून के के बारे में बताते हुए प्रखंड विधायक प्रतिनिधि मो ईस्तेयाक ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया कृषि कानून किसानों के हित की नहीं बल्कि अंबानी अडानी और बड़े पूंजीपतियों के हित के लिए हैं।
- Advertisement -
यह कानून वापस नहीं होता है तो किसानों के लिए जानलेवा साबित होगा। ना सिर्फ किसान बल्कि आम आदमी को भी इस से काफी परेशानी होगी। वही प्रखंड के वरिष्ठ नेता मुख्य अतिथि.शिवा कच्छप..प्रखंड अध्यक्ष.शिव उरांव अब्दुल गफ्फार. मंगलेशवर उरांव .अजीत सिंह. जेयाउल रहमान.मोरहा उरांव.इरशाद खान. शशि साहू.ने भी कहा केंद्र सरकार द्वारा लाया हुआ कानून वापस नहीं होता है तो देश आने वाले दिनों में बर्बाद हो जाएगा मौके पर गंदरू उरांव. साजिद अंसारी जुल्फान अंसारी.रुकमणी भगत. सुशीला देवी.शाहदेव भगत. मिलन. मिंज. प्रमोद लाल.जुल्फिकार अंसारी. सतार अंसारी अली हसन.वसंत राम. तजमुल अंसारी. मोजीब अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद थे
Report By :- SHADAB KHAN, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI