CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
चुटिया थाना को भनक तक नहीं लगी महज उनके थाने के चंद कदम की दूरी पर चल रहा था बड़ा सेक्स रैकेट
एसएसपी को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,एक घर में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,पाँच महिला समेत 10 हिरासत में लिया गया है,पूछताछ जारी है
राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र के पॉश इलाके में चल रही थी सेक्स रैकेट। एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना और उनके निर्देश पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।वहीं पाँच महिला और पाँच पुरुष को हिरासत में लिया गया है।कई आपत्तिजनक सामान समेत दो बाइक जप्त किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक किराये को मकान में रहने वाली महिला सेक्स रैकेट का संचालन कर रही है।एसएसपी के निर्देश पर महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में चुटिया थाना पुलिस ने उस घर में छापेमारी की जहां सेक्स रैकेट चल रहा था।पुलिस की छापेमारी में रंगेहाथ पकड़े गए महिला और पुरुष।तीन युवती औ र दो महिलाएं हैं।वहीं पुरुष पकड़े गए हैं जिसमें कनक कुमार,सिकंदर,,नितेश कुमार,जितेंद्र कुमार,प्रशांत कुमार है।
किराये के मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट
सूत्रों ने बताया कि महिला ने किराये के मकान में सेक्स रैकेट चला रही थी।मकान मालिक को भनक तक नहीं थी।लोगों ने घर में हर दिन आधा दर्जन महिलाएं आने जाने से शक हुआ कि आखिर महिलाएं यहां आकर क्या करती है।जब कुछ दिनों से कुछ लड़के आकर कुछ देर रुककर चला जाता था।तब लोगों को शक हुआ कहीं कुछ गड़बड़ तो नहीं हो रहा है।क्योंकि जिस जगह ये गलत कार्य चल रहा था वह इलाका चुटिया का पॉश इलाका है।उसके बाद किसी ने वरीय अधिकारियों को सूचना दी उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।वहीं सभी महिला को महिला थाना में और युवकों से चुटिया थाना में पूछताछ की जा रही है।इस सम्बंध में पुलिस अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।कहा मामले की जांच जारी है।जाँच के बाद कुछ कहा जा सकता है।पूछताछ जारी है।
लेकिन सवाल एक बड़ा है क्या थाना की मिलीभगत से देह व्यापार का धंधा फलता फूलता है
Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI