Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

झारखंड पुलिस की काली करतूत:- झारखंड पुलिस ने किया मानवता को शर्मसार जिसने भी देखा फट गया उसका कलेजा लाश को पुलिस गाड़ी के पीछे बांधकर घसीट कर ले गए थाना

0 378

CRIME DESK, NATION EXPRESS, रामगढ़

जिसने भी देखा फट गया कलेजा…झारखंड पुलिस आज फिर से चर्चा में आ गई है. मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना में पुलिस अपने वाहन के पीछे बांधकर एक लाश थाने तक ले गई. यहां सड़क हादसे में जान गंवाने वाले एक सीसीएल कर्मी का शव पुलिस ने स्‍ट्रेचर समेत अपने वाहन से बांध लिया और करीब डेढ़ किलोमीटर दूर तक उसी हालत में ले गए. झारखंड पुलिस का यह अमानवीय व्‍यवहार देखकर हर कोई सकते में है.

 

- Advertisement -

राजधानी रांची के समीपवर्ती रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय के निकट एनएच 33 (4/6) लेन चौराहा पर सड़क दुर्घटना में एक सीसीएल कर्मी की मौत घटनास्थल पर हो गई. घटना के बाद मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ने मांडू थाना पुलिस को एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराई. इसके बाद पुलिस ने स्ट्रेचर में रखकर शव को बांध दिया. फिर पुलिस वाहन से टोचन कर शव को लेकर करीब डेढ़ किमी तक दूरी तक इसी हाल में घसीटकर मांडू थाने ले आई. यह घटना मंगलवार की अर्धरात्रि की है.

जानकारी के अनुसार गिद्दी निवासी सीसीएल कर्मी मृतक रामेश्वर राम अपने बाइक जेएच 11एफ/4774 में सवार होकर तापीन कोलियरी से अपने दोस्त के साथ ( दोनो अलग-अलग बाइक पर सवार होकर) ड्यूटी पूरी कर वापस अपने घर लौट रहा था. इस बीच राजकीय मध्य विद्यालय के निकट 4/6 लेन चौराहा सड़क पार करने के क्रम में हजारीबाग से रामगढ़ की ओर तीव्र गति से जा रहे ट्रक जेएच 13एफ/ 1612 की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई.

Jharkhand Police Inhuman Behaviour: Ramgarh Police Took CCL Security  Personnel Dead Body To Police Station tied behind his vehicle

हादसे के बाद पुलिस को इसकी जानकरी दी गई. एक बाइक सवार की मौके पर ही सड़क हादसे में मौत होने के बाद पुलिस शव को मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर आई. जहां स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों ने एंबुलेंस की सुविधा उपलब्‍ध नहीं कराई. इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को स्‍ट्रेचर पर रखकर अपने वाहन के साथ बांध लिया और आगे की कार्रवाई के लिए डेढ़ किलोमीटर दूर थाने ले आए. इस मामले में पुलिस ने एंबुलेंस उपलब्‍ध नहीं कराने का ठिकरा स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पर फोड़ा है. आधिकारियों बयान की प्रतीक्षा की जा रही है.

Report By :- ANUSHKA SINGH, CRIME DESK, NATION EXPRESS, रामगढ़

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309