Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

दुल्हन ने खुद रची अपने अपहरण की साजिश घर से भागकर प्रेमी के साथ कर ली शादी

0 312

CRIME DESK, NATION EXPRESS, बिलासपुर

घर में शादी की तैयारी चल रही थी इस दौरान होने वाले दुलहन के अपहरण की सूचना ने पुलिस को परेशानी में डाल दिया। पुलिस को सूचना मिली की दो युवको ने युवती को घर से अगवा कर ले गये है। जब पुलिस युवती की तलाश करते हुए उसके तक पहुंची तो पता चला की युवती ने अपने प्रेमी के साथ भाग एक घंटे पहले शादी कर ली है। मामला प्रेम प्रसंग था।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शनिवार को एक युवती के अगवा होने की सूचना ने पुलिस को बहुत परेशान किया। घर में उसकी शादी की तैयारियां चल रही थीं, इस बीच दो युवक युवती को लेकर भाग गए। पुलिस ने चंद घंटों बाद जब पकड़ा तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला। इतनी देर में युवक और युवती ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। दोनों की शादी के लिए उनके एक दोस्त ने भी साथ दिया। मामला सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र का है।

- Advertisement -

दरअसल, पुलिस कंट्रोल रूम को सुबह सूचना मिली कि तिफरा के महाराणा प्रताप नगर में एक युवती का अपहरण हो गया है। उसे दो युवक अगवा कर ले गए हैं। इस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर तलाश शुरू की। मोबाइल ट्रेस कर पुलिस ने समीन खान नाम के एक युवक को पकड़ लिया। दूसरे साथी और युवती को पता बताया। पुलिस जब तक पहुंची तब तक दोनों आर्य समाज में शादी कर चुके थे।

साथ ही यह भी पता चला कि युवती की परिवार के लोग जबरदस्ती बिहार में शादी कराना चाहते थे, लेकिन वह तैयार नहीं थी। इस लिए उसने इस तरह की योजना बनाई।

Report By :- BHAVNA SINGH, CRIME DESK, NATION EXPRESS, बिलासपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309