Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

शादी समारोह से दुल्हन के भाई का अपहरण, फ़िल्मी स्टाइल में रांची पुलिस ने बिहार बॉर्डर से छुड़ाया… शिकंजे में चार आरोपी

0 105

CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

बहन की शादी में शामिल सुमित सोनी का अपहरण, बैंक्वेट हॉल से ही जबरन कार में बिठाकर ले गए अपराधी, रांची पुलिस का खुलासा

शादी समारोह से दुल्हन के भाई का अपहरण हो गया। दरअसल, रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान अपहृत दुल्हन के भाई को पुलिस ने झारखंड-बिहार बॉर्डर से सकुशल बरामद किया। पुलिस ने अपहरण की वारदात अंजाम देने वाले चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। अपहरणकर्ताओं ने युवक के परिजनों से 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी। पुलिस के मुताबिक, 24 नवंबर की रात विश्वंभर प्रसाद अपनी बेटी के शादी समारोह में व्यस्त थे। इसी दौरान करीब 2 बजे उनके मोबाइल पर बेटे सुमित सोनी का फोन आया, जिसमें उसने बताया कि कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है। फोन कटते ही परिवार में अफरातफरी मच गई और तत्काल इसकी सूचना नगड़ी थाना को दी गई। सूचना मिलते ही रांची पुलिस अलर्ट हो गई।

- Advertisement -

लोन से बचने के लिए युवक ने रची अपहरण की झूठी कहानी, मिसरोद पुलिस ने युवक को  पीथमपुर धार से किया बरामद | Suraj Sahu, who created a false story of  abduction, was arrested from industrial area of ​​Pithampur - Hindi Oneindiaबिहार बॉर्डर पर पकड़ा गया किडनैपर गैंग

रांची पुलिस ने साइबर टेक्निकल सेल की मदद से अपहरणकर्ताओं की लोकेशन ट्रैक की और कुछ ही घंटों में कार्रवाई करते हुए बिहार बॉर्डर के पास से आरोपी गिरोह को पकड़ लिया। टीम ने पीड़ित सुमित सोनी को भी सकुशल बरामद कर लिया।

brother sister marriage in koderma mother took big action | Jansattaबहन की शादी समारोह से भाई का अपहरण

पुलिस ने बताया कि शादी समारोह के दौरान भीड़-भाड़ और अफरातफरी का फायदा उठाकर अपराधियों ने इस अपहरण की योजना बनाई थी। गिरफ्तार आरोपियों में नारायण कुमार, सोनू कुमार विश्वकर्मा, सुमित कुमार और हर्ष कुमार शामिल हैं। सभी आरोपी बिहार के आरा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपियों में नारायण कुमार, सोनू कुमार विश्वकर्मा, सुमित कुमार और हर्ष कुमार शामिल है. सभी गिरफ्तार अपराधी बिहार के आरा के रहने वाले हैं. घटना में इस्तेमाल एक सफेद रंग की स्पिफ्ट डिजायर कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर- BR 01FA 8738 है उसे भी बरामद किया गया है. हेडक्वार्टर 2 डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में यह बात सामने आई है की कर्ज नहीं चुका पाने के कारण सुमित सोनी का अपहरण किया गया था. अपराधियों ने अपहरण के बाद 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग भी की थी. नगड़ी पुलिस की त्वरित कार्रवाई में चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

Report By :- ADITI PANDIT, CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309